विशाल भटनागर/मेरठ. युवाओं में अनेकों प्रकार की प्रतिभाएं छुपी हैं. अगर उन्हें मंच मिले तो वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से विश्व भर को आश्चर्यचकित कर सकते हैं. कुछ इसी तरह का कारनामा मेरठ के करनावल गांव के रहने वाले विकास स्वामी ने किया है. जिन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित इंडिया गॉट टैलेंट में कुछ ही सेकंड तक 81 किलोग्राम वजन अपने दांतो से 2 इंच ऊपर तक उठाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है. जिसने भी यह शो देखा वह देखते ही रह गया. क्योंकि विकास स्वामी ने अपने शरीर के पूरे भार को अपने दोनों हाथों पर एकत्रित करते हुए यह कारनामा किया है.विकास स्वामी ने बताया कि वर्ष 2010 में उनका एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उनका काफी लंबा उपचार चला. इस दौरान उन्हें अनेकों समस्याओं का सामना भी करना पड़ा. विशेषज्ञों की सलाह पर उन्होंने अपने जीवन में योग की विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया. जिसे जहां वह स्वस्थ है. वही जो एनर्जी मिलती है उसकी बदौलत ही वह अपने इस कार्य में लगे हुए है.पूर्वजों से मिली है विरासतलोकल 18 से खास बातचीत करते हुए विकास स्वामी ने बताया कि उनको पूर्वजों से विरासत मिली है. उनके पूर्वज भी इसी तरीके से अलग-अलग प्रतिभाओं के माध्यम से अपनी विशेष पहचान बनाए हुए थे. यही नहीं विकास के दोनों पुत्र भी दांतो की मजबूती के साथ इसी तरीके से प्रतिभा का परिचय देते हुए अलग-अलग रिकॉर्ड कायम किए हुए हैं .इंडिया गाट टैलेंट के मंच पर भी पिता पुत्र ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था.यह रिकॉर्ड है नामविकास बताते हैं कि इस शो के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी उन्होंने अपना नाम दर्ज कर लिया है. वहीं वर्ष 2021 में अपने दांतो द्वारा हैंड स्टैंड पोजीशन में 80 किलोग्राम वजन उठाकर इंडिया बुक रिकॉर्ड बनाया था. उसी ही कुछ दिन बाद 83 किलो वजन उठाकर एशिया बुक रिकॉर्ड सहित अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम हासिल किए हैं..FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 16:36 IST



Source link