Uttar Pradesh

यूपी के किसान हो रहे हाईटेक…खेती करने के साथ-साथ पैदा करेंगे बिजली, जानें कैसे



अभिषेक माथुर/हापुड़. किसानों को लाभान्वित करने के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के पीछे का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुनी करना है. इसी क्रम में यूपी नेड़ा की ओर से किसानों के लिए नलकूपों पर सोलर पैनल लगवाए जा रहे हैं. इस सोलर पैनल को लगवाने वाले किसानों को विभाग की ओर से 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है. अगर आपको भी इस योजना का लाभ उठाना है, तो इस तरह से आवेदन कर आप भी सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

किसान को देना होगा 10 प्रतिशत

गौरतलब है कि सरकार द्वारा हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. इन्हीं में से एक केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना के घटक सी-1 में किसानों के नलकूपों पर सोलर पैनल लगवाने पर केन्द्र सरकार की ओर से 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है.

इस तरह किसानों के नलकूपों को सौर ऊर्जीकरण करने के लिए 90 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. कुसुम योजना के तहत किसानों के खेतों में लगे नलकूपों को सोलर पंप में बदल दिया जाएगा. किसानों को सिर्फ कुल लागत का 10 प्रतिशत खर्च करना होगा, जो करीब 55 हजार रूपये है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को यूपी नेडा की साइट पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां निर्धारित धनराशि का बैंक ड्राफ्ट सहित अपने दस्तावेज आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, खेत के कागज- खसरा खतौनी की कॉपी, बैंक खाता विवरण के लिए बैंक पासबुक की कॉपी आदि अपलोड करनी होगी. इसके बाद विभाग तकरीबन एक सप्ताह में विभाग के द्वारा खेत में लगे डीजल पंप का सत्यापन कर लिया जाएगा और उसके बाद सोलर पंप कनेक्शन कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि सोलर पैनल लगवाने से किसानों को न सिर्फ सिंचाई के दौरान नलकूप चलाते समय बिजली का बिल नहीं देना होगा, बल्कि अगर वह सोलर के माध्यम से विद्युत का उत्पादन कर ग्रिड को बेचेंगे, तो इससे उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा.
.Tags: Hapur News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 23:39 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top