सुल्तानपुर: केंद्र सरकार ने यूपी के सुल्तानपुर जिले से युवा प्रधान अनुज कुमार यादव को दिल्ली बुलाया है. उनका चयन उनके युवा प्रधान होने और अपने गांव के लिए विकास का मॉडल बनाने के लिए किया गया है. अनुज का मॉडल दूसरी पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा है. सुल्तानपुर के अखंड नगर ब्लॉक में आने वाले गांव बेहरा भारी के युवा प्रधान अनुज यादव ने बताया कि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय मंत्रालय तीनों के संयुक्त उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया है. जहां तीनों मंत्रालय की ओर से अनुज को इस बात की ट्रेनिंग दी गई कि आखिर भारत के विकास में युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के हिसाब से किस तरह से आगे लाया जाए.
अनुज यादव ने बताया कि तीनों मंत्रालय की ओर से ये तय किया गया कि सबसे पहले नवोदय विद्यालय से इसकी शुरुआत होगी. यानी सुल्तानपुर के नवोदय विद्यालय से कक्षा नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को भारतीय लोकतंत्र के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा और उनको समय-समय पर प्रधान, सचिव, ग्राम सभा सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि बनाकर प्रायोगिक तौर पर राजनीति और विकास के क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास किया जाएगा.
इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आने वाली युवा पीढ़ी को लोकतंत्र और विकास के रास्ते पर ले जाना. इसके लिए नवोदय विद्यालय के छात्रों से शुरुआत होगी और सभी विद्यालय के छात्रों और छात्रों को इस यूथ अभियान से जोड़ा जाएगा. अनुज यादव ने बताया कि दिल्ली का ये बुलावा निश्चित ही छात्रों के अंदर कौशल विकसित करने का काम करेगा और उन्हें राजनीति और विकास के क्षेत्र में आगे लाने में मदद करेगा.

