अखंड प्रताप सिंह/कानपुर : स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग के जरिए अभिभावक अपने बच्चों के पढ़ाई, उनके व्यवहार और उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ले पाते हैं. उनके बच्चे किस प्रकार से पढ़ाई कर रहे हैं, कैसा परीक्षा में परफॉर्म कर रहे हैं. उनके बारे में भी जानकारी का यह सबसे आसान तरीका रहता है. लेकिन जब बच्चे विश्वविद्यालय पहुंच जाते हैं तब अभिभावकों को अपने बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती. क्योंकि वहां पर पैरेंट्स टीचर मीटिंग और बच्चों की कॉपियां देखने का मौका उनको नहीं मिल पाता है. अब कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने ऐसी व्यवस्था लागू की है कि अब छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उनके उत्तर पुस्तिकाएं देख सकेंगे.दरअसल, कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन आंसर बुक व्यूइंग सिस्टम नाम की व्यवस्था शुरू की गई है. जिसके तहत विश्वविद्यालय के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं स्कैन करके विश्वविद्यालय के पोर्टल में अपलोड की जाती हैं. जिन छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देखनी होती हैं. वह वेबसाइट पर जाकर उनको देख सकते हैं. वहीं अब अभिभावक भी इस व्यवस्था से जोड़े गए हैं ताकि वह भी देख सके कि उनके बच्चे कैसा परफॉर्म कर रहे हैं और उनका रिजल्ट कैसा रहा है. अभी यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के अंदर संचालित हो रहा है विभागों में शुरू की गई है. जल्दी यह व्यवस्था विश्विद्यालय से जुड़े महाविद्यालय में भी शुरू की जाएगी.विश्वविद्यालय में होगी पैरेंट्स-टीचर मीटिंगस्कूलों में आप ने पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में के बारे में सुना होगा लेकिन जब बच्चे विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने लगते हैं तब वहां पर पैरेंट्स टीचर मीटिंग नहीं होती हैं. लेकिन अब स्कूलों की तर्ज पर कानपुर विश्वविद्यालय में पैरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पैरेंट्स-टीचर से मिलकर अपने बच्चों के बारे में जानकारी ले सकेंगे और उनकी पढ़ाई उनके स्वभाव और उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी शिक्षक अभिभावक के साथ शेयर करेंगे..FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 22:19 IST
Source link

SC upholds widow’s inheritance rights under Muslim law, flags poor quality of translation of order
NEW DELHI: The Supreme Court has said that an agreement to sell a property does not transfer the…