Last Updated:March 08, 2025, 05:50 ISTBundelkhand University: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एक साथ विश्वविद्यालय के मैदान में एकत्रित हुए. जहां विद्यार्थियों ने शपथ लिया कि ना दहेज लेंगे और ना ही दहेज देंगे. इसके साथ ही …और पढ़ेंX
विद्यार्थियों ने बनाया रिकॉर्ड हाइलाइट्सबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 3 लाख विद्यार्थियों ने शपथ ली.दहेज और नशे के खिलाफ विद्यार्थियों ने शपथ ली.5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एक साथ पुस्तक वाचन किया.झांसी: दहेज प्रथा और नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी एक साथ आ गए. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ शपथ ली. उन्होंने यह प्रतिज्ञा ली कि कभी भी दहेज नहीं लेंगे और ना ही देंगे. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने एक साथ बैठकर पुस्तक पढ़ने का काम किया. उन्होंने ‘पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय’ का संदेश दिया.
5000 बच्चे एक साथ एकत्रित हुए
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रांगण में भी विभिन्न स्थलों पर 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एक साथ पुस्तक वाचन किया. कुलसचिव विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों के साथ शिक्षक और कर्मचारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. यह प्रक्रिया एक रिकॉर्ड की तरह है. यहां सभी विभाग और विषय के विद्यार्थियों ने किताब पढ़ने के साथ यह संदेश दिया कि विश्वविद्यालय में शिक्षा का माहौल बना रहे. कर्मचारी और शिक्षकों को भी यह संदेश दिया गया कि विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है. पढ़ाई यहां की प्राथमिकता में होनी चाहिए.
दहेज और नशे के खिलाफ शपथ
विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर इस भावना को बढ़ावा दिया गया की विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है. जहां उन्हें नियमित रुप से आना चाहिए.
इसके साथ ही युवाओं को दहेज प्रथा और नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया गया. युवाओं ने शपथ ली कि वह ना तो दहेज लेंगे और ना ही देंगे. इसके साथ ही नशे से भी दूर रहेंगे. जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 05:44 ISThomeuttar-pradeshइस यूनिवर्सिटी के 250000 विद्यार्थियों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,जानें पूरा मामला