Uttar Pradesh

यूपी के इस शख्स ने सुपारी से किया कमाल, अशोक स्तंभ से लेकर ताजमहल तक बना डाला बेमिसाल



शाश्वत सिंह/झांसी. सुपारी एक ऐसी वस्तु है जो देश के बड़े हिस्से में पाई जाती है. अधिकतर लोग यह जानते हैं कि सुपारी खाने की वस्तु है. लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि सुपारी से आपके घर में सजाने के लिए वस्तुएं भी बनाई जा सकती हैं. जी हां, यह अनोखा काम करते हैं झांसी की रस विहार कॉलोनी में रहने वाले आनंद निगम. वो एक रिटायर कर्मचारी हैं. वह बैंक में काम किया करते थे. 37 साल की उम्र में उन्होंने आजमगढ़ में अपनी पोस्टिंग के दौरान सुपारी से कलाकृतियां बनानी शुरू की थी.लोकल 18 से खास बातचीत में आनंद निगम ने बताया कि एक म्यूजियम में उन्होंने चीन में की गई कलाकृति को देखा. इसके बाद उन्होंने खुद भी ऐसी ही कलाकृतियां बनाने का निर्णय लिया. उन्होंने एक लोहार से कह कर विशेष तौर पर एक ऐसा औजार तैयार करवाया जिसकी मदद से आसानी से सुपारी को छीला जा सके. इसके बाद उन्होंने सुपारी से ही ताजमहल बनाया. यहां से जो सिलसिला शुरू हुआ वह आज भी जारी है. आनंद निगम ने सुपारी से ही रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति, कड़क बिजली तोप, कई प्रकार के वाद्य यंत्र, भगवान शिव का मंदिर और मृदंग जैसी अनेक वस्तुएं तैयार कर दी हैं. उन्होंने बताया कि सबसे मुश्किल काम सही सुपारी खोजना होता है.लंदन में भी लगी प्रदर्शनीआनंद निगम बताते हैं कि उनकी पत्नी की बहन ने उनका हाथ देखकर कहा था कि उन्हें कला के क्षेत्र में काम करने से यश मिलेगा. यह बात बिल्कुल सत्य साबित हुई. 1998 में यूनेस्को (UNESCO) द्वारा उन्हें कला विभूषण सम्मान से नवाजा गया. 2003 में उनके कलाकृतियों की प्रदर्शनी लंदन में लगाई गई. आनंद निगम ने कहा कि वह अधिकतर काम मैंगलोर सुपारी पर करते हैं. कई लोग उनके पास यह हुनर सीखने के लिए भी आए. लेकिन, कोई सीख नहीं पाया. अब वह विद्यार्थियों को यह हुनर सीखाना चाहते हैं..FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 15:49 IST



Source link

You Missed

India should engage with US for lifting of sanctions on Chabahar port: Afghan Foreign Minister
Top StoriesOct 14, 2025

भारत को चाबहार बंदरगाह पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए अमेरिका के साथ संवाद करने की आवश्यकता है: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच सहयोग के लिए चाबहार बंदरगाह पर प्रतिबंधों को हटाने के लिए…

Popular YouTuber, teenage son arrested for raping minor in Bengal
Top StoriesOct 14, 2025

बंगाल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में प्रसिद्ध यूट्यूबर और उनके 16 वर्षीय पुत्र गिरफ्तार

बारासात: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और उनके किशोर पुत्र को एक…

Scroll to Top