Uttar Pradesh

यूपी के इस शहर से चल सकती है देश की पहली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन, 12 घंटे में पहुंचेगी दिल्ली, जानें सबकुछ



गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से नई दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है. 10 से 12 अप्रैल तक जयपुर में इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी (आईआरटीटीसी) की बैठक होने जा रही. इस बैठक में इस ट्रेन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. बैठक में हर रेलवे जोन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं. कमेटी में शामिल अधिकारी नई ट्रेनों को चलाने, ट्रिप में बढ़ोतरी या रूट परिवर्तन को लेकर चर्चा करते हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने जो प्रस्ताव तैयार किया है उसके अनुसार ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. गोरखपुर से रात में ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया गया है. ये ट्रेन गोरखपुर से नई दिल्ली तक का सफर 12 घंटे में तय कराएगी. बैठक में अगर मंजूरी मिल गई तो जुलाई में जारी होने वाले टाइम टेबल में इस ट्रेन को शामिल किया जा सकता है और गोरखपुर से चलाया जा सकता है.

गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की काफी लंबे समय से मांग की जा रही है. फिलहाल गोरखपुर से प्रयागराज तक एक वंदेभारत ट्रेन चलती है. प्रस्ताव के मुताबिक, स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस रात 10 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यानी गोरखपुर से दिल्ली तक का सफर सिर्फ 12 घंटे में पूरा होगा.

घर से आती थी ड्रिलिंग मशीन की आवाज, चुपके से पहुंची पुलिस, दरवाजा खुलते ही सहम गए अधिकारी

मार्ग बदलकर चलेगी गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेसपश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है. इसके चलते विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 एवं 09 मई को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते चलाई जाएगी. 14, 21, 28 अप्रैल तथा 05 एवं 12 मई को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते चलेगी. इसके अलावा, 11 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर- बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.
.Tags: Gorakhpur news, Indian Railways, UP news, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 22:17 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

अलीगढ़ का प्रसिद्ध मटन कोरमा: देसी मसालों और शाही स्वाद से भरपूर, अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, फूड लवर्स की पहली पसंद।

अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, देसी मसाल और शाही स्वाद का परफेक्ट मेल अगर आप नॉनवेज के शौकीन…

Scroll to Top