Uttar Pradesh

यूपी के इस शहर में मिलता है मुंबई जैसे जुहू बीच का मजा, घूमने के साथ उठाएं स्वादिष्ट जायके का स्वाद…



रजत भटृ/गोरखपुरः गोरखपुर शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए घूमने के लिए कई जगह मौजूद हैं. यहां पर कई ऐसे प्राचीन मंदिर और ऐतिहासिक जगह है, जो सभ्यता संस्कृति को दर्शाते हैं. लेकिन इन दिनों शहर का तारामंडल चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे जुहू बीच  के नाम से भी बुलाते हैं. ये जगह पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रही है. यहां पर पहुंचने के बाद लोग खूब मौज मस्ती कर रहे हैं. उनके मनोरंजन की तमाम चीजें यहां मौजूद हैं. शायद यही वजह है कि शहर के लोग इसे जुहू बीच के नाम से भी पुकारते हैं.

शहर के तारामंडल में मौजूद नौका विहार एक ऐसी जगह, जहां सड़क के किनारे से गुजरने पर बेहद शानदार नजारा और अच्छी फीलिंग आती है. इन दिनों यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.रामगढ़ ताल में जहां पानी के किनारे लोग बैठकर मजा लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर पर्यटक के लिए क्रूज और वोटिंग का भी इंतजाम किया गया है. पर्यटक के साथ लोग भी यहां घूमते-टहलते इंजॉय करते हैं. सड़क के किनारे पाथ-वे बनाया गया है, जो लोगों को मुंबई के जुहू बीच का मजा देता है.

हर वैरायटी का जायका मौजूदयहां टहल रहे युवाओं से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो अहान नाम के युवा ने बताया कि  वह यहां हफ्ते में एक-दो दिन घूमने आते हैं.अहान बताते हैं कि पहले यहां ऐसा नजारा नहीं था. अब यह बिल्कुल मुंबई के जुहू बीच जैसा मजा आ रहा है.क्योंकि यहां वह सारी चीज मौजूद हैं. जायके की बात करें तो यहां आपको हर वैरायटी मिल जाएगी.इसके साथ ब्रांड के फूड कोर्ट भी यहां खुल गए हैं, जिसका लोग मजा ले रहे हैं. साथ ही खाने के लिए यहां कुछ फेमस जैसे चाप बिरयानी और मटका चाय है.
.Tags: Gorakhpur news, Local18FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 20:12 IST



Source link

You Missed

मस्क की कंपनी को मिले 15 अरब डॉलर, पूछने पर कहा- मीडिया झूठ बोलती है
Uttar PradeshNov 14, 2025

उत्तर प्रदेश की खबर : पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के पदयात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले युवक को फर्जी आईडी के साथ गिरफ्तार किया

मथुरा: बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध की कोशिश नाकाम रही. पुलिस ने एक…

Scroll to Top