Uttar Pradesh

यूपी के इस शहर में लगेगा ऐतिहासिक गणेश चतुर्थी मेला, ये है मुख्य वजह



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: शहर के कुछ ही ऐसे प्रमुख मेले व नुमाइश हैं जो लंबे समय से आयोजित होते आ रहे हैं. लेकिन बीते कुछ समय से शहर के रामलीला मैदान में लगने वाला गणेश चतुर्थी मेला नहीं लग पा रहा है. इस मेले में पीलीभीत ही नहीं आसपास के तमाम इलाकों के लोग आया करते थे. मेला न लगने पर स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर निराशा जाहिर कर रहे हैं.

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. अगर पीलीभीत की बात करें तो यहां भी जगह जगह पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पंडाल सजाए गए हैं. लेकिन पिछले कई दशकों से आयोजित होने वाला गणेश चतुर्थी मेला इस साल भी नहीं लगेगा. दरअसल पीलीभीत शहर 1985 में पहली बार मीना कोठी बाजार में यह मेला लगाया गया.

1993 से रामलीला मैदान में लग रहा है मेलाइसके बाद कई सालों तक मीना कोठी बाजार में मेला आयोजित होता रहा, लेकिन सन 1992 में मेले में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए इसे सन 1993 से रामलीला मैदान में लगाया जाने लगा. तब से यह मेला चला आ रहा था. इस मेले में पीलीभीत ही नहीं आस पड़ोस के तमाम इलाकों से लोग आते थे. वहीं यहां कई राज्यो के दुकानदार भी अपनी दुकानें सजाया करते थे.

ये है मेला न लगने की असल वजहतकरीबन आयोजन के 10 साल बाद पहली बार मेले के आयोजन को लेकर विवाद की स्थिति बनी. दरअसल सन 1995 में रामलीला मैदान मंदिर के महंत ने मेला आयोजन के लिए जगह देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद से ही विवाद गहराया हुए था. सन 2000 में मन्दिर मंहत पूरे मामले को लेकर न्यायालय चले गए. वहीं सन 2022 में इस मामले पर निचली अदालत व जिला न्यायालय ने मन्दिर महंत के पक्ष में फैसला दिया था. जिसके बाद से ही शहर के इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा.

.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 18:30 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top