Last Updated:May 12, 2025, 10:14 ISTयूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रोजगार मेला लगने वाला है. रोजगार मेले में SIS इंडिया लिमिटेड कई पदों पर नौकरी देगी. खास बात यह है कि रोजगार मेला पूरी तरह निशुल्क है.नौकरी लखीमपुर: अगर आप बेरोजगार हैं और आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब जिले में बेरोजगार युवकों के पास नौकरी करने का सुनहरा मौका सामने आया है. यहां SIS इंडिया लिमिटेड की ओर से बंपर भर्ती निकाली गई. इसके लिए आयोजित रोजगार मेले में कोई भी अभ्यर्थी हिस्सा ले सकता है. इस मेले में हाईस्कूल उत्तीर्ण और फेल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके युवा शामिल हो सकते हैं. यहां 18 से 40 साल तक के बेरोजगार युवकों की भर्ती की जाएगी.
कब लगेगा रोजगार मेला
नौकरी के लिए इच्छुक युवा संपर्क कर सकते हैं. भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. SIS इंडिया लिमिटेड (सिक्योरिटी इंडिया सर्विसेज) लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर की ओर से सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर सहित छह पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. लखीमपुर खीरी में के नकहा में 13 मई को मोहम्मदी में -14 व 15 मई और पलिया में 19 मई को रोजगार मेला कैंप लगाया जाएगा.
सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर और अन्य पदों पर होगी भर्ती
(1) जी टी ओ (अधिकारी) वेतन 20000 से 35000 /योग्यता – : बी.ए.बी.काम. एम.ए/लम्बाई 170 सें मी वजन 60 किलो(2) सुरक्षा सुपरवाइजरवेतन 18 से 25 हजारयोग्यता 12 वींलम्बाई 170/वजन 60 किलो(3) सुरक्षा जवानवेतन 15 से 23 हजारयोग्यता 10 वींलम्बाई 168/वजन 56 किलो(4) सी आई टी (कस्टोडियम)वेतन 15 से 20 हजारयोग्यता 12वीं लम्बाई 165/वजन 56 किलो(5) एस एल वी ड्यूटी वेतन 15 से 25 हजार योग्यता 10वीं पास या फेल लम्बाई 162/वजन 56 किलो(6) टमिनक्स ड्यूटी वेतन 15 से 20 हजार योग्यता 10वीं पास या फेल लम्बाई 162/वजन 56 किलोचयनित अभ्यर्थी को पूरे भारत में काम करने का मौका मिलेगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomecareerयूपी के इस शहर में लग रहा है रोजगार मेला, यहां 10वीं फेल तक को मिलेगी नौकरी