Uttar Pradesh

यूपी के इस शहर में खुदाई में निकली 2 मूर्तियां, खजाने के चक्‍कर में जुट गई गांव वालों की भीड़



वसीम अहमद /अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव चकाथल इलाके में खुदाई के दौरान पत्थर की दो प्राचीन मूर्तियां निकली हैं. अचानक मूर्तियां देखकर ग्रामीणों ने खुदाई रुकवाई. मूर्तियां देख सभी ग्रामीण उत्साहित और अचंभित हो गए. इन प्राचीन मूर्तियों को राजा और रानी की मूर्तियां होने की चारों ओर चर्चा हो रही है. लोगों का मानना है कि यह मूर्तियां प्राचीन राजा और रानी की हैं, जो इस जगह पर राज किया करते थे. संभवत: इस जगह पर उनका कोई किला रहा होगा, जो कि अब मलबे में तब्दील हो चुका है. यही नहीं, मूर्तियों को देखने और खजाने के चक्‍कर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

दरअसल अतरौली के गांव चकाथल-विजयनगरिया रोड पर नीम नदी पर सरकारी पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जब पुल के आवागमन के लिए मिट्टी की जरूरत पड़ी तब लोगों ने गांव चकाथल के पास एक खेत में से मिट्टी को उठाकर पुल पर डालना शुरू कर दिया. इसी दौरान जेसीबी से खुदाई के वक्त वहां पर एक मूर्ति निकली. मूर्ति किसी पुरुष की थी. कुछ देर बाद एक महिला की और मूर्ति निकल आई. इससे लोगों में उत्सुकता बढ़ गई. लोगों का मानना है कि यहां कई साल पहले किला था जो अब मलबे में तब्दील हो चुका है. पहले भी यहां पर मोटी-मोटी दीवारें निकली हैं, यह प्रतीत होता है कि यह किले के राजा और रानी की मूर्तियां हैं.

स्थानीय पत्थरों से बनी है मूर्तियांअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की प्रोफेसर रश्मि उपाध्याय ने बताया कि हम पूरे दावे के के साथ रुलर का नाम नहीं बता सकते, लेकिन यह कोई जमींदार रहा होगा, क्योंकि इस एरिया में उस समय मुस्लिम रूलर कर रहे थे. इन मूर्तियों को देखकर लग रहा है कि यह मुस्लिम पीरियड की हैं और यह तकरीबन 15वीं या 16वीं शताब्दी की रही होंगी. इनमें लाल पत्थर का यूज किया गया है,जोकि समय अक्सर इस्तेमाल किया जाता था.

मेमोरी के लिए रखा गया होगाप्रोफेसर रश्मि उपाध्याय के मुताबिक, यह मूर्तियां देखने में प्रतीत होता है कि यह उस समय के डोनर की मूर्तियां हैं. यह डोनर कपल है और यह इनकी मेमोरी के लिए रखा गया होगा. मूर्तियां देखने में लग रहा है कि यह अमीर घरानों से तालुका रखते थे, जो मंदिरों को दान किया करते थे. उस समय के हिसाब से यह राजा और रानी की इमेज तो नहीं लगती है, लेकिन मंदिरों को दान देने वाले लोगों की इमेज इस तरह की ही होती थी. यह उन्हीं के हेड लग रहे हैं.

पुरातत्व विभाग करेगा जांचअलीगढ़ के अतरौली एसडीएम अनिल कटियार ने बताया कि अतरौली के चकाथल गांव मे पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था. इसके लिए मिट्टी की आवश्यकता हुई. जब मिट्टी की खुदाई की गई तो इसी दौरान दो मूर्तियां निकली हैं. जिसकी जांच के लिए पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है. जैसे ही पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट सामने आएगी, आपको इस बारे में अवगत करा दिया जाएगा.
.Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 09:55 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

कानपुर समाचार: 200 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ 110 घंटे की रेड, 350 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, मिर्जा ग्रुप ने कैसे खेला जुआ

कानपुर में मिर्जा ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी, 350 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी कानपुर…

EC to begin training poll officials in Bengal from Tuesday as part of voter roll revision exercise
Top StoriesSep 16, 2025

चुनाव आयोग बंगाल में मतदाता सूची संशोधन अभियान के हिस्से के रूप में मंगलवार से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेगा

कोलकाता: वेस्ट बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मतदान…

Scroll to Top