Uttar Pradesh

यूपी के इस शहर में जूता मार होली, लाट साहब पर बरसाए जूते और झाडू, क्या है विदेशी कनेक्शन



शाहजहांपुर. आमतौर मथुरा की फूलों की होली और लट्ठमार होली खेली जाती है, लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में जूतों की होली खेली जाती है. इस अनोखी और अजीबोगरीब होली पर लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है. इस दौरान लाट साहब पर जूता मार होली खेली गई. इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन बहुत एहतियात के साथ जुलूस निकलवाया. शहर में 2 जगहों पर लाट साहब के जुलूस के लिए पुलिस और प्रशासन ने बाहर से फोर्स की तैनाती की गई.

शाहजहांपुर का प्रसिद्ध लाट साहब’ का जुलूस शहर कोतवाली क्षेत्र के फूलमती देवी मंदिर से शुरू होता है. लाट साहब के तौर पर एक व्यक्ति को चुना जाता है, लेकिन उसकी पहचान गुप्त रखी जाती है. जुलूस संपन्न होने के बाद उसे तरह-तरह के पुरस्कारों और नकदी से नवाजा जाता है. लाट साहब का जुलूस काफी दिलचस्प और अनोखा होता है. इसमें काले लिबास पहने ‘लाट साहब’ की पहचान छिपाने के लिए उसे हेलमेट पहनाया जाता है. शहर स्थित देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद लाट साहब भैंसा गाड़ी पर डाले गए तख्त पर विराजमान होते हैं.

जूतों से होती है लाट साहब की खातिरजुलूस में चलने वाले होरियारे लाट साहब को झाड़ू और जूते मारकर इस परंपरा को निभाते हैं. इस बार इस लाट साहब जुलूस के लिए पहले से ही लाट साहब को लाकर उनकी खातिर की गई. डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि साल 1857 की क्रांति के बाद तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के इशारे पर खां की याद में निकाले जाने वाले इस जुलूस का स्वरूप बदल दिया गया. समय के साथ यह और विकृत होता चला गया. आज आलम यह है कि इस जुलूस में लाट साहब को जूते तक मारे जाते हैं. अपनी तरह के इस अकेले और अजीबोगरीब जुलूस की चर्चा पूरे देश में होती है.

पुलिस तैनातलाट साहब के जुलूस के लिए तैयारी में संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन बहुत एहतियात बरत रहा है. जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि लाट साहब के जुलूस के लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 24 उप सेक्टर मजिस्ट्रेट और 87 स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. स्टैटिक मजिस्ट्रेट संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे. बाकी मजिस्ट्रेट पूरे जुलूस मार्ग पर तैनात किए जाएंगे. डीएम और एसपी इस जुलूस को कैमरों के जरिए मॉडलिंग करेंगे यही नहीं कल से कई कंपनियों के जवानों को शहर में उतार दिया है जो सुबह और शाम फ्लैग मार्च कर सभी पुलिस अधिकारी इस होली को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील कर रहे हैं.
.Tags: Shahjahanpur News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 17:47 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top