Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के इस शहर में हुआ सड़क हादसा, पानी टैंकर की टक्कर से 3 लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, पानी टैंकर की टक्कर से तीन छात्रों की मौत

ग्रेटर नोएडा के चुहरपुर अंडरपास के पास रविवार, 21 सितंबर 2025 की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई. घटना के समय तीन छात्र अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से खाना खाने जा रहे थे. उनकी बाइक पेड़ों को पानी देते हुए धीरे-धीरे चल रहे पानी के टैंकर से टकरा गई.

पुलिस के अनुसार, मृतक छात्रों की पहचान इस प्रकार हुई:

1. स्वयं सागर (उम्र 19 वर्ष) पुत्र संजय सागर, निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद
2. कुश उपाध्याय (उम्र 21 वर्ष) पुत्र रामकुमार उपाध्याय, निवासी खुदुरा, थाना घमौर, जिला गाजीपुर
3. समर्थ पुंडीर (उम्र 18 वर्ष) पुत्र सुनील पुंडीर, निवासी सैटेलाइट कॉलोनी, बरेली

तीनों छात्र निजी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत थे. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुँचाया गया. चिकित्सकों ने स्वयं सागर और कुश को मृत घोषित कर दिया. जबकि समर्थ की हालत गंभीर होने पर उसे अन्य अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. पानी का टैंकर सड़क पर धीमी गति से पेड़ों को पानी दे रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. इस दर्दनाक दुर्घटना से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है.

You Missed

Kristen Bell reveals biohacking fiber trick that helps control blood sugar
HealthSep 22, 2025

क्रिस्टन बेल ने खुलासा किया है कि कैसे बायोहैकिंग फाइबर का ट्रिक ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है

क्रिस्टन बेल की जीवनशैली में एक अनोखा बदलाव क्रिस्टन बेल एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी जीवनशैली में…

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

Navratri Special Train : गाजियाबाद में ज्यादा देर तक रुकेंगी यूपी-बिहार जाने वाली ये ट्रेनें, जानें माजरा

चंदौली. त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी पूजा स्पेशल…

Scroll to Top