सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. नगर निगम क्षेत्र में तीन सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे. जिसमें लोग वैवाहिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे. यह सामुदायिक केंद्र चार करोड रुपए की लागत से बन कर तैयार होंगे. सामुदायिक केंद्र लोगों को जरूरत पड़ने पर किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में तीन सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे. दो सामुदायिक केंद्र का निर्माण नगर निगम के द्वारा किया जाएगा. जबकि एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण पीडब्लयूडी द्वारा कराए जाएगा. नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि एक सामुदायिक केंद्र सराय काईयां में पुरानी पुलिस चौकी की जमीन पर बनकर तैयार होगा. दूसरा फतेहपुर रेती में और तीसरा रेती रोड पर पीडब्लयूडी द्वारा बनाया जाएगा.

इस मॉडल पर बनकर तैयार होंगे सामुदायिक केंद्र

नगर आयुक्त ने बताया कि सराय काईयां में बनने वाले सामुदायिक केंद्र में 200 लोगों की क्षमता का एक बड़ा हाल बनाया जाएगा. इसके अलावा दो बड़े कमरे और शौचालय का भी निर्माण होगा. फतेहपुर रेती में बनने वाला सामुदायिक केंद्र भी सराइ काइयाँ के सामुदायिक केंद्र की तरह ही बनाया जाएगा. इसके अलावा रेती रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाना है. जिसमें 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक बड़ा हॉल, दो कमरे और शौचालय बनाए जाएंगे.

जरूरतमंदों को मिलेगा बड़ा फायदा

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि यह सामुदायिक केंद्र जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके बाद जरूरतमंद लोगों को कम किराए पर वैवाहिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. अब लोगों को वैवाहिक कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए महंगे दामों पर मैरिज लॉन नहीं बुक करने होंगे.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 16:06 IST



Source link