लखीमपुर खीरी. दुधवा नेशनल पार्क के जंगल का प्राकृतिक वातावरण वन्यजीवों के लिए अनुकूल है. जंगल में बाघ और तेंदुए की मौजूदगी हमेशा चर्चाओं में रहती है. वहीं, सांप और पक्षियों का भी अद्भुत संसार है. आए दिन फोटो और वीडियो भी सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली में शुमार रस्टी स्पॉटेड कैट की मौजूदगी वन्यजीव प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई. अफसरों का कहना है कि बेहतर जैव विविधता दुधवा नेशनल पार्क में वन्यजीव के लिए मुफीद है.वन्यजीव एक्सपर्ट के अनुसार रस्टी स्पॉटेड कैट का स्वभाव शर्मीला होता है. इसे दिन में छिपना पसंद है और बहुत ही कम नजर आती है. रात के समय अधिक विचरण करती है. इसलिए इस प्रजाति की मौजूदगी कम दिखाई देती है. इसकी लंबाई महज 13 से 18 इंच होती है और वजन मात्र 900 ग्राम से डेढ़ किलो तक होता है. आईयूसीएन की रेड लिस्ट में बिल्कुल खतरे की कगार पर माना गया है.इन देशों में पाई जाती है रस्टी स्पॉटेड कैटरस्टी स्पॉटेड कैट भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल देश में भी पाई जाती है. देश-विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क में वन्य जीवों का दीदार करने के लिए आते हैं. गौरतलब है कि किशनपुर रेंज के झादीताल में नेचर गाइड इंद्रपाल व सैलानी लक्ष्मीकांत ने बिल्ली की फोटो अपने कैमरे में कैद किया था. बाद में पता चला कि यह रेस्टी स्पॉटेड कैट है. इस बिल्ली को दुधवा में वर्ष 2022 में भी झादीताल व अन्य स्थानों पर भी देखा गया है.FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 19:57 IST
कौन सी फिल्म देखने दिल्ली पहुंच गए अखिलेश यादव? साथ में थे अरविंद केजरीवाल, कैसी लगी कहानी?
Last Updated:December 15, 2025, 23:54 ISTदिल्ली में फिल्म देखने के लिए विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लग गया. आम…

