आदित्यकृष्ण/अमेठी: इसे आप चमत्कार के साथ आस्था कहिए या फिर अंधविश्वास, लेकिन अमेठी के एक प्राचीन शिव मंदिर में नंदी बाबा के दूध पीने की अफवाहों का बाजार गर्म है. मंदिर में जब नंदी महाराज के दूध पीने की खबर लोगों ने सुनी तो बड़ी संख्या में लोग दूध लेकर मंदिर में पहुंच गए और नंदी महाराज को अपनी आंखों के सामने दूध पीता देख हैरान रह गए. नंदी महाराज के दूध पीने का वीडियो बनाकर भी कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर डाला है जो तेजी से वायरल हो रहा है.पूरा मामला अमेठी के दुर्गापुर रोड स्थित एसडीएम कॉलोनी की पीछे बने शिव मंदिर का है. जहां शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा दूध पी रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वहां पर दूर-दराज से भक्त दर्शन पूजन करने के लिए पहुंच रहे हैं और अपनी अपनी मुरादे मांग रहे हैं. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से चम्मच के जरिए नंदी महाराज को दूध पिलाया और उनका आशीर्वाद लिया. नंदी महाराज के इस तरह से दूध पीने को श्रद्धालु सावन से पहले भगवान शिव की कृपा बता रहे हैं.नंदी महाराज पी रहे दूध, मंदिर में उमड़े श्रद्धालुमन्दिर के पुजारी जागो राम ने कहा कि यह कहीं ना कहीं चमत्कार है सावन माह चल रहा है, सावन माह में भगवान शंकर की कृपा भक्तों पर बरस रही है. यहां पर एक नहीं अलग-अलग दर्जनों लोगों ने मंदिर मेनंदी महाराज को दूध पिलाया है. वहीं एक भक्त ने बताया कि हमारे शिव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का चमत्कार हुआ है. भगवान नंदी जी दूध पी रहे हैं ये आस्था हम सबको दिख रही है और यहां पर दूर-दराज से भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं..FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 23:35 IST
Source link
विपक्ष ने एनडीए शासनकाल में बेरोजगारी को उजागर किया, सशक्तिकरण के दावे की सच्चाई पर सवाल उठाए
NH और अन्य सड़कों के नेटवर्क को व्यापक रूप से उपलब्ध कराने और राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में…

