Uttar Pradesh

यूपी के इस लड़के की मलाइका अरोड़ा भी दीवानी, हवा में फेंक कर खाता है रसगुल्ला, गजब का टेलेंट

इटावा. देश में प्रतिभावान लोगों की कोई कमी नहीं है, बस उनको निखारने की जरूरत है. अभी तक कई तरह की चैपियंनो से आप रूबरू हुए होंगे लेकिन रसगुल्ला चैंपियन कहीं देखने को नहीं मिले होंगे. आज आपको एक ऐसे सख्श से रूबरू कराएंगे, जिनको रसगुल्ला मैन कह सकते हैं. अनुज जैसा आज तक कोई दूसरा नहीं दिखा, जो इस तरह का प्रदर्शन करके लोगों को आकर्षित कर सके.

उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले अनुज कुमार, जिन्हें उनकी प्रतिभा के कारण लोग रसगुल्ला मैन पुकारने लगे हैं. अनुज को रसगुस्सा मैन ऐसे ही नहीं कहा जाता है, वो कई वर्षों से रसगुल्ले को जमीन से तीस से चालीस फुट ऊपर आसमान में उछाल कर सीधा अपने मुंह मे कैद कर लेते हैं. अपनी इस प्रतिभा के चलते अनुज इतना प्रसिद्ध हो गए है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी उनके मुरीद बन गये हैं. अनुज अपनी कला का प्रदर्शन अखिलेश और मुलायम के सामने तो कर ही चुके हैं. दोनों लोग अनुज को कई मौको पर सम्मानित भी कर चुके हैं.

ट्रेन में भिखारी बनकर पैसे मांग रहा था युवक, तभी आई GRP, नाम सुनते ही चौंका जवान

इसी प्रतिभा के चलते अनुज टीवी सीरियल इंडिया गोट टेलेंट में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं. जहां पर जज के तौर पर मौजूद बॉलीबुड कलाकार करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और किरण खेर ने भी इस प्रदर्शन को देखकर दांतो तले उंगलियां दबा ली और अनुज की कला की तारीफ की. अब अनुज अपनी इस प्रतिभा के चलते गिनीज बुक में अपना रिकार्ड दर्ज करवाना चाहते हैं. अनुज कुमार ने ये महारत 10,12 साल की कड़ी प्रेक्टिस से हासिल की है. वे बचपन में चना और मूंगफली उछाल कर खाया करते थे. उसके बाद धीरे-धीरे रसगुल्ला खाने की प्रेक्टिस करने लगे.

रसगुल्ले को हवा में कम से कम 30 से 40 फीट उंचाई तक उछाल कर सीधे मुंह मे कैद कर लेने में महारत हासिल हो चुकी है. अनुज ने बताया कि लगातार प्रेक्टिस के बल पर वो ऐसा कर पा रहे है. बचपन में उनके साथियों ने रसगुल्ला उछालकर खाने के लिए चैलेंज किया था जिसके बाद लगातार प्रेक्टिस करते रहते हुए उन्होंने अपने आप को इस कदर पारंगत कर लिया कि जमीन से 30 और 40 फीट की उंचाई तक रसगुस्सा उछालने के बाद सीधे मुंह मे कैद कर लेते है.
Tags: Etawah news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 23:49 IST

Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

महामना जयंती: जब निजाम ने अहंकार में उछाल दी थी जूती, मदन मोहन मालवीय ने बीच बाजार कर दी नीलाम, फिर जन्मा BHU

वाराणसीः इतिहास के पन्नों में कुछ किस्से ऐसे दर्ज होते हैं, जो बताते हैं कि स्वाभिमान और लक्ष्य…

Scroll to Top