Uttar Pradesh

यूपी के इस जिले में लगेगा पिंक जॉब फेयर, महिलाओं को योग्यता अनुसार मिलेगी नौकरी

झांसी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए कई अनूठे प्रयास कर रही है. इसी क्रम में पिंक जॉब फेयर के माध्यम से महिलाओं और युवतियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के विशेष प्रयास शुरू हुए हैं. झांसी का क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय आगामी दिनों में पिंक जॉब फेयर आयोजित करने की तैयारी में जुटा है.पिंक जॉब फेयर का उद्देश्य विशेष तौर पर महिलाओं और युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. इस जॉब फेयर में महिलाओं का साक्षात्कार कर उन्हें योग्यता के अनुसार कंपनियों और संस्थाओं में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. यह जॉब फेयर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है. इससे महिलाओं को सशक्त करने में मदद मिलेगी. महिलाएं और युवतियां आत्मनिर्भर बन सकेंगी. रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.सभी प्रक्रिया एक जगह होगी पूरीझांसी के सहायक सेवा योजन अधिकारी वसीम मोहम्मद ने बताया कि झांसी के क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में आगामी दिनों में पिंक जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है. शासन ने महिलाओं की सुविधा को देखते पिंक जॉब फेयर की शुरुआत की है. इस जॉब फेयर में महिला अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगी. नौकरी से जुड़ी सभी प्रक्रिया एक ही जगह पूरी कर ली जाएंगी. महिलाओं के हाथ में सीधा उनका नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 20:54 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top