Global Investors Summit 2023: धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत उद्योगपति काफी रुचि ले रहे हैं. लंबे समय तक नक्सल प्रभावित रहा चंदौली आज योगी सरकार में उद्योग जगत को आकर्षित करने लगा है. उर्वरा भूमि और वन तथा प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण चंदौली में निवेशकों ने 11573.22 करोड़ रुपए का निवेश करने में इच्छा दिखाई है. इसके लिए 10617 करोड़ का एमओयू किया जा चुका है. प्रस्तावित निवेशकों के माध्यम से 57511 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है.
Source link
Official suspended over sale of Animal Husbandry dept’s 15-acre plot
The sale deed was executed on January 9, 2025, and was processed without approvals from the Revenue or…

