यूपी के इस जिले में दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम अंग व उपकरण, जानिए कब और कहां करना है आवेदन

admin

यूपी के इस जिले में दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम अंग व उपकरण, जानिए प्रोसेस

Last Updated:May 18, 2025, 09:48 ISTजिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्र ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा कृत्रिम अंग एवं सहायक विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण संचालन योजना, दिव्यांग पेंशन, यू.डी…और पढ़ेंX

Jankari deti adhikariहाइलाइट्समऊ में दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम अंग व उपकरण.शिविर 28 मई से 06 जून 2025 तक आयोजित होंगे.रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर में पहुंचना अनिवार्य.मऊ: यदि आपके परिवार में या आप स्वयं दिव्यांग हैं और आपको दिव्यांग उपकरण की आवश्यकता है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण किए जाने हैं. ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि इस योजना का लाभ मिल सके, तो आपको यह कार्य करना अनिवार्य होगा.

लोकल 18 से बात करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्र ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कृत्रिम अंग एवं सहायक विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण संचालन योजना, दिव्यांग पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड योजना अंतर्गत आदि योजनाओं से पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु जनपद में समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में विशेष अभियान चलाकर चिनांकन शिविर का आयोजन किया जाना है.

कब लगेगा कैंप

शिविर में पात्र पाए गए दिव्यांगजनों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु नवीन आवेदन कराने के लिए शिविर का आयोजन दिनांक 28 मई से 06 जून 2025 तक किया जाएगा. विकासखंड फतेहपुर मंडाव में 28 मई को, बडरांव में 29 मई को, दोहरीघाट में 30 मई को, घोसी में 31 मई को, कोपागंज में 02 जून को, रतनपुरा में 03 जून को, रानीपुर में 04 जून को, मुहम्मदाबाद गोहना में 05 जून एवं विकास खण्ड परदहां में 06 जून को शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन है जरूरी

ऐसे में यदि आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं, तो देर ना करें शिविर में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे आपकी आवश्यकता अनुसार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस विशेष योजना के तहत आपको कृत्रिम उपकरण एवं अन्य सामान आवश्यकता अनुसार मिल सके.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Maunath Bhanjan,Mau,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी के इस जिले में दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम अंग व उपकरण, जानिए प्रोसेस

Source link