Uttar Pradesh

यूपी के इस जिले में 11 सालों से लगातार जारी है हरकीर्तन,होती है संतान प्राप्ति,जुड़ी है गहरी आस्था



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: भक्ति में कैसे लीन होना चाहिए, भक्त अपने भगवान को खुश करने के लिए क्या क्या उपाय करते हैं और क्या क्या त्याग करते हैं. इसका जीता जागता प्रमाण देखना हो तो आप बलिया आ जाइए. जिले में शीतल दवनी ग्राम सभा में स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में 11 सालों से लगातार हरकीर्तन जारी है. मां काली का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र है. कहते हैं इस मंदिर में पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन के हर दुख दूर हो जाते हैं.

गांव के बुजुर्ग शाश्वत वर्मा बताते हैं कि यह मंदिर आज पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से भक्ति की मिसाल पेश कर रहा है. यहां हर मन्नते पूरी होती हैं. हमको भी मां ने बहुत कुछ दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि 11 सालों से ग्राम वासियों के सहयोग से हर कीर्तन अखंड रूप से जारी है. बहुत प्राचीन मंदिर है हम बचपन से ही इसको देखते आ रहे हैं.

ये है अखंड हर कीर्तन का राजशीतल दवनी निवासी आशीष प्रताप सिंह बताते हैं कि यह काफी प्राचीन मंदिर है. ग्राम वासियों के सहयोग से 11 सालों से यहां अखंड हरकीर्तन हो रहा है. जो आज तक कभी खंडित नहीं हुआ. यह अखंड हरकीर्तन स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के नेतृत्व में हो रहा है. इस मंदिर से न केवल ग्राम वासियों का आस्था जुड़ा है बल्कि बहुत दूर-दूर से भी श्रद्धालु आते हैं. यहां हर लोगों की मन्नतें पूरी होती है. इस माता से हमें भी बहुत कुछ मिला है. आज इस मंदिर को जो भव्य रूप मिला है और 11 सालों से अखंड हरकीर्तन हो रहा है. वह कहीं न कहीं भक्ति की मिसाल पेश कर रहा है.

पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामनामंदिर से जुड़ी मान्यताओं के मुताबिक इस मंदिर में सच्चे मन से आराधना करने से घर में किलकारियां गूंज उठती हैं. मां का यह धाम काफी प्रसिद्ध है, जो कि भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने के लिए पूरे क्षेत्र में विख्यात है. मान्यता है कि संतान प्राप्ति के लिए यहां अगर कोई दंपति पहुंचता है तो उनकी इच्छा मां जल्द पूर्ण करती है.
.Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 20:41 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top