Uttar Pradesh

यूपी के इस गांव अनूसूचित जनजाति के लोगों को पानी भरना मना, ग्राम प्रधान का फरमान 



धीरेन्द्र शुक्लाचित्रकूट: बुंदेलखंड के चित्रकूट में जहां पर पानी की प्यास को बुझाने के लिए लोग अपना घर छोड़कर अन्य राज्यों में जाकर बस रहे हैं. तो कहीं कुंवारे लड़कों की शादियां तक नहीं हो रही है. यह कहानी चित्रकूट जिले की कई सदियों से चली आ रही है. सबसे बड़ी बात यहां पर सिर्फ पानी की समस्या से लोग जूझते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, जिले के कई गांवों में आज भी अनुसूचित जनजाति के लोग छुआछूत का दंश झेलते हुए पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं. इसके बावजूद आज भी अनुसूचित जनजाति के लोगों छुआछूत का दंश झेल रहे हैं. इसके लिए सरकारें आई और कई सरकारें चली गई लेकिन आज तक चित्रकूट में पानी की प्यास बुझाने वाला कोई नहीं आया. ऐसे में सवाल उठता है कि जहां पर लगातार सरकारें दावा करती है पानी को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए लेकिन बुंदेलखंड के चित्रकूट में आज भी पानी के लिए लोग तरस रहे हैं.

अनुसूचित जनजाति के लोगो को पानी भरना मना हैचित्रकूट जिला के कर्वी तहसील के अंतर्गत कर्वी माफी सोनेपुर गांव बसा हुआ है. चित्रकूट जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर के अंदर यह गांव बसा हुआ है. इस गांव में एक हैंडपंप लगा हुआ है जिस पर गांव के प्रधान का साफ कहना है कि आप लोग अनुसूचित जनजाति के हो इसलिए इसमें पानी भरना मना है. वहीं महिलाओं का कहना है कि हम लोग अनुसूचित जनजाति होने की वजह से हमें अपनी प्यास बुझाने के लिए प्रधान द्वारा नल में पानी नहीं भरने दिया जा रहा है.

ऐसे में पीड़ित महिलाओं ने आज चित्रकूट के डीएम कार्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन और हल्ला बोल किया है. लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं की गई है.

अनूसूचित ग्रामीण महिला गुड़िया के बयानNEWS 18 लोकल ने जब अनसूचित महिला गुड़िया से जानकारी किया तो महिला ने बताया कि हम लोग कई बार नल में गए लेकिन कभी हमारी बाल्टी तो कभी टंकियां फेंक दी जाती हैं. ग्राम प्रधान का साफ तौर पर कहना है कि आप लोग अनुसूचित जनजातियों हो इसलिए इस नल को छूना पाप है. ऐसे में हम लोग अपनी प्यास कहां भुजाएं. हम लोग लगातार दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं लेकिन हमारी मदद करने के लिए कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा है. यह अभी की कहानी नहीं है लगभग कई वर्षों से इसी तरह हम लोग अपनी तकलीफ है.

गांव में ग्रामीणों की संख्याइस गांव में लगभग 2000 ग्रामीण निवास करते हैं. जिसमें अनुसूचित जनजाति के लोग अधिक निवास करते हैं. ऐसे में ग्राम प्रधान की गुंडई लगातार हावी है. अनुसूचित जनजाति के लोगों को पानी भरने नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण अनुसूचित जनजाति की महिलाएं परेशान है.

NEWS 18 ने उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर से फोन पर वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि मौके पर गांव में ईओ को भेजा जा रहा है और जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. हम ग्रामीण के साथ है, ऐसा यदि हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 21:33 IST



Source link

You Missed

Vice Admiral Anil Jaggi appointed new Commandant of National Defence Academy
Top StoriesNov 9, 2025

वाइस एडमिरल अनिल जग्गी को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नए कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल जग्गी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के कमांडेंट के रूप…

Scroll to Top