गाजियाबाद. हिंडन एयरपोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के यात्रियों को एक वैकल्पिक और किफायती हवाई यात्रा विकल्प प्रदान किया था. छोटे शहरों को जोड़ने में इसकी भूमिका अहम रही है. हालांकि हाल ही में उड़ान रद्द होने और पार्किंग स्पेस की समस्या को लेकर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है, जिससे व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं.
यहां से पहली घरेलू उड़ान वर्ष 2019 में पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई थी. इसके बाद समय के साथ विभिन्न शहरों और राज्यों के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू की गईं. वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से चार प्रमुख एयरलाइंस स्टार एयर, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और फ्लाईबिग अपनी सेवाएं दे रही हैं. यह कंपनियां 24 स्थानों के लिए उड़ानों का संचालन करती हैं.
हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन बीते शनिवार, रविवार और सोमवार तीनों दिन बुरी तरह प्रभावित रहा. यात्रियों को घंटों इंतजार, फ्लाइट कैंसिलेशन और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर विरोध भी जताया. एयरलाइंस ने कुछ को बस से दिल्ली भेजा तो कुछ को होटल में रुकवाया.
शनिवार को 18 घंटे तक उड़ान लेट, रनवे पर यात्रियों का हंगामाशनिवार को कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1512 रात 10:30 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों और पार्किंग की समस्या के चलते यह फ्लाइट लगातार टलती रही. यात्रियों को तीन बार फ्लाइट में बैठाया गया और फिर उतार दिया गया. इससे नाराज होकर रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे यात्रियों ने रनवे तक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ यात्री जमीन पर लेट गए और नारेबाजी करने लगे.
रविवार को फ्लाइट कैंसिल, यात्री बसों से दिल्ली भेजे गए
रविवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1512 को कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी खराबी और वॉच आवर लिमिटेशन के कारण यह संभव नहीं हो सका. यात्रियों ने नाराजगी जताई, जिसके बाद एयरलाइंस ने सभी को बसों में बैठाकर दिल्ली एयरपोर्ट भेजा. वहां से कोलकाता की फ्लाइट में बैठाया गया.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक यात्री बता रहा है कि उड़ान रद्द होने के बाद बस से दिल्ली भेजा जा रहा है. वहीं, इंडिगो की अहमदाबाद और मुंबई जाने वाली उड़ानों के यात्री भी देर शाम तक फ्लाइट के इंतजार में बैठे रहे. पहले लेट होने की सूचना दी गई, फिर उड़ानें रद्द कर दी गईं. इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा भी किया.
सोमवार को वाराणसी की उड़ान रद्द, परेशान लौटे यात्री
सोमवार को इंडिगो की वाराणसी जाने वाली फ्लाइट सुबह 10 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर उसे रद्द कर दिया गया. बिना किसी ठोस कारण के उड़ान रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट जो रविवार को रद्द हुई थी, वह सोमवार सुबह 11:41 पर उड़ सकी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को होटल में ठहराने, टिकट रीसिड्यूल करने और रिफंड के विकल्प दिए गए थे.
यात्रियों की शिकायतें और व्यवस्था पर सवालयात्रियों का कहना है कि हिंडन एयरपोर्ट पर न बैठने की ठीक व्यवस्था है, न वाई-फाई, न चार्जिंग पॉइंट. दिल्ली और चंडीगढ़ डायवर्ट की गई फ्लाइट्स में भी यात्रियों को असुविधा हुई. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई, लेकिन एयरलाइंस ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
विस्तार की जरूरत, सांसद ने दिया आश्वासनगाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिससे यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की सुविधाओं के विस्तार को लेकर जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात की जाएगी.