Uttar Pradesh

यूपी के इस एक्सप्रेस वे पर फ्री यात्रा लगा विराम! चुकाना होगा टोल टैक्स …



शाश्वत सिंह/झांसी : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अभी तक जो मुफ्त यात्रा चल रही थी उस पर अब विराम लगने वाला है. 26 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा का शुभारंभ कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के सीईओ टोल प्लाजा का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर टोल लगना शुरू हो जाएगा. टोल के लिए मुंबई की एक कंपनी इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन को टेंडर दिया गया है. टेंडर के अनुसार कंपनी हर साल सरकार को 69 करोड़ रुपए देगी.

यूपीडा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लगाए जाने वाले टोल रेट की भी घोषणा कर दी है. टोल दर लगाने के लिए वाहनों को पांच कैटेगरी में बांटा गया है. अगर आप एक्सप्रेस वे पर कार या अन्य किसी हल्के वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो आपको 620 रुपए टोल देना होगा. मिनी बस और टेंपो के लिए 990 रुपए टोल देना होगा. बस और ट्रक के लिए टोल 1995 रुपए है. भारी उद्योग में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को 3000 रूपए टोल टैक्स चुकाना होगा. बड़े वाहनों यानी 7 एक्सल को 3900 रूपए टोल देना होगा.

हर साल टोल टैक्स में 10 फीसदी की वृद्धियूपीडा के सूत्रों की मानें तो हर वर्ष टोल टैक्स में 10 फीसदी की बढ़ोतरी भी की जायेगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर 18 फ्लाईओवर और 14 बड़े पुल बनाए गए हैं. इसके साथ ही चार रेलवे ओवरब्रिज और 266 छोटे पुल भी बनाए गए हैं. एक्सप्रेस वे का काम रिकॉर्ड 8 महीने में पूरा किया गया था.
.Tags: Bundelkhand Expressway, Jhansi news, Local18, Toll plaza, Toll Tax New Rate, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 21:25 IST



Source link

You Missed

BWSSB Becomes First Indian Member Of Global Smart Water Networks Forum
Top StoriesOct 15, 2025

भारत का पहला सदस्य बनकर बीडब्ल्यूएसएसबी ग्लोबल स्मार्ट वॉटर नेटवर्क्स फोरम में शामिल हुआ।

बेंगलुरु: बेंगलुरु जल आपूर्ति और नाला बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) को अपनी स्मार्ट मीटरिंग, पानी के दोबारा उपयोग और नागरिक…

Scroll to Top