Uttar Pradesh

यूपी के इस DM की हर तरफ हो रही चर्चा, महिलाओं की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित हो सकता है ये कदम



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. नारी को सशक्त और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, जिससे महिलाएं समाज में सर उठाकर सम्मान के साथ जी सके. वहीं अब उनको सुरक्षित और स्वलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा मिशन शक्ति भी चलाई जा रही है. जहां महिलाओं को आत्मरक्षा से लेकर सुरक्षित रहने तक की सीख दी जा रही है.

इसी क्रम में बस्ती जनपद में हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी द्वारा एक अनोखा कदम उठाया गया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं और बच्चियों के साथ बैठकर उनको आदिशक्ति स्वरूपा के नाम से सम्बोधित किया और खुद को हमेशा उनके मदद के लिए 24 घंटे मौजूद रहने की बात कही.

महिलाओं के हक के लिए 24 घंटे हूं साथजिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने नारीशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिशक्ति स्वरूपा नारी सदैव वान्दनीय रही है. सुरक्षा और स्वावलम्बन को लेकर शासन प्रशासन बेहद संवेदनशील है. भयमुक्त वातावरण में आज महिलाएं सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर भी है. साथ ही प्रत्येक बालिका व महिलाओं को आत्मस्वाभिमान एवं अपनी शक्ति की खुद पहचान करनी होगी. साथ ही साथ सामाजिक संस्कारों का पालन करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी भी है. इसका निर्वहन करते हुए हम अपने हक की बात कर सकते है और सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त भी कर सकते हैं. मैं आप सभी के हक के लिए 24 घंटे तत्पर रहूंगा.

पीड़ित महिलाओं को मिलेगी तत्काल मददपुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों/घरेलू हिंसा को रोकने के लिए निरन्तर जागरूक किया जा रहा है. महिला हेल्प लाईन 1090 पर सुरक्षा हेतु किसी भी समय फोन किया जा सकता है.
.Tags: Basti news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 10:52 IST



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top