Uttar Pradesh

यूपी के आठवी पास इस कलाकार में है अनोखा हुनर, लोगों को सामने बैठा बना देता है हूबहू मूर्ति



संजय यादव/बाराबंकी.ये जरूरी नहीं कि आप जो काम करते हों उसी में माहिर हों, कई बार आपका शौक आपको नई पहचान दिला सकता है. मूर्ति कला शिल्प की एक प्राचीन विधा है. जिस विधा को हासिल करने के लिए मूर्ति कला का डिप्लोमा कोर्स या फिर 12वी उत्तीर्ण करने के बाद बैचलर ऑफ़ फाइन आर्टकी डिग्री के बाद भी मास्टर डिग्री लोग करके एक्पर्ट बनते है. लेकिन यूपी के बाराबंकी जिले के दीपक उर्फ दीपू कश्यप मात्र 8वी पास हैं लेकिन मूर्ति कला की इस विधा में माहिर है. इनकी इस कला को लोग खूब पसंद भी करते है.बाराबंकी के त्रिवेदीगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शिवनाम गाँव के निवासी दीपक उर्फ दीपू कश्यप मात्र आठवीं पास है.  इसके बावजूद भी वो मूर्ति कला में माहिर है. दीपक उर्फ दीपू कश्यप हैं. जिन्होंने मूर्ति कला में कोई डिग्री तो हासिल नहीं की लेकिन एक बार कोई चीज देख लेते है तो उसकी हमशक्ल जरूर बना देते है. पूर्व में इन्होंने कई तरह की मूर्तियों को भी तैयार किया है.विलक्षण प्रतिभा देखकर सभी दंगबाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील अंतर्गत त्रिवेदीगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत शिवनाम गांव के रहने वाले दीपू उर्फ दीपक रोजी रोटी के लिए वैसे दूसरे कार्य करते है लेकिन जब कभी इन्हें मौका मिलता तो यह अपनी कला जरूर दिखाते है. वैसे तो मूर्ति कला का ज्ञान होने पर आप सरकारी और निजी स्कूल में क्राफ्ट टीचर के रूप में काम कर सकते है. आजकल सीमेंट -क्रंकीट, सफेद तांबा, प्लास्टर ऑफ़ पेरिस की मूर्तियां बनाई जाती हैं. देश ही नही विदेशो में भी मूर्तिकारों के लिए रोजगार के असीमित अवसर उपलब्ध है. लेकिन बिना डिग्री के अपनी कला को निखारने का काम जो दीपू ने किया है वह वाकई में काबिले तारीफ है.बचपन से था मूर्ति बनाने का शौकदीपू ने बताया मूर्ति बनाना मेरा बचपन से शौक था न तो हमने कहीं से सीखी ना तो किसी ने हमें सिखाया. अगर कोई मूर्ति बना रहा होता था उसे हम देखते उसके बाद अपने घर पर आकर मिट्टी तैयार करके उसी तरह मूर्ति बनाने का प्रयास करते थे फिर धीरे-धीरे उसी तरह मिट्टी की मूर्ति बनाने लगे. जिसे आज भी हम किसी चीज को देख लेते हैं तो वैसे ही मूर्ति हम बना देते हैं..FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 16:53 IST



Source link

You Missed

ECI set to announce schedule for nationwide SIR on Monday; Bengal, Kerala, TN to be covered in first phase
Top StoriesOct 26, 2025

ECI मंगलवार को पूरे देश में SIR के लिए समय सारणी की घोषणा करने के लिए तैयार है; पहले चरण में बंगाल, केरल और तमिलनाडु शामिल होंगे।

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) मंगलवार के बादफर को देशव्यापी विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के लिए मतदाता…

21 Maoists Including a Dozen Senior Cadres Surrender Along With Automatic Weapons
Top StoriesOct 26, 2025

21 माओवादी जिसमें एक दर्जन वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं, स्वचालित हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया

चत्तीसगढ़ के कांकेर में 20 माओवादी शनिवार को अपने साथ AK 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण…

Scroll to Top