Uttar Pradesh

यूपी के आर्यन और करण का दोहरा शतक, 548 रनों पर पारी घोषित, जवाब में असम की ठोस शुरुआत-UP team in strong position due to double centuries of Aryan and Karan. – News18 हिंदी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर : कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे उत्तर प्रदेश और असम के बीच रणजी मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. करण शर्मा और आर्यन जुयाल के दोहरे शतकों की मदद उत्तर प्रदेश की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई. यूपी की टीम ने आज आर्यन जुयाल के 201 रन और करण शर्मा और 208 रन की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 548 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक असम ने ओपनर परवेज मुशर्रफ के 53 और राहुल हजारिका के 51 रन की बदौलत बिना कोई विकेट खोए 116 रन बना लिया था. गौरतलब है कि यूपी ने कल पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए थे.

आर्यन और करण की आतिशी पारीआर्यन जुयाल और करण शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक बनाया. जहां 278 गेंद का सामना करते हुए आर्यन 201 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं कारण ने 310 गेंदों का सामना करते हुए 208 रन बनाए ह. असम की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी मृण्मय दत्ता ने की. मृण्मय दत्ता को चार विकेट मिले. वहीं राहुल सिंह को तीन विकेट मिले.

असम की मजबूत शुरूआतगौरतलब है कि पहले दिन यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. यूपी की टीम ने आज आर्यन जुयाल के 201 रन और करण शर्मा और 208 रन की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 548 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया. वहीं असम की पहली पारी भी शुरू हो गई है. आज असम की टीम ने दिन की समाप्ति तक 39 ओवर में 116 रन बना लिए हैं अभी तक एक भी विकेट असम का नहीं गिरा है. परवेज और राहुल दोनों के अर्थशतक हो गए हैं और दोनों क्रीज अभी टिके हुए हैं.
.Tags: Cricket new, Kanpur news, Local18, Sports news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 21:11 IST



Source link

You Missed

NEWS18
Uttar PradeshDec 17, 2025

100 की रफ्तार… क्या दिल्ली से देहरादून अब सिर्फ ढाई घंटे में? जानिए पूरा रूट प्लान

Last Updated:December 17, 2025, 14:53 ISTदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, बड़ौत, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर और…

Scroll to Top