Uttar Pradesh

यूपी के 14 जिलों पर बिजली का बकाया है 9900 सौ करोड़, जमा करने विभाग ने निकाली ये नई स्कीम



हापुड़. ये आंकड़ा हैरान करने वाला है. आपको जानकर हैरत होगी कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बिजली उपभोक्ताओं पर तकरीबन नौ हजार नौ सौ करोड़ का बकाया है. पश्चिमांचल के कुल चौदह जिलों के लाखों उपभोक्ताओं पर ये बकाया है. अब बिजली विभाग ऐसे उपभोक्ताओं से अपील कर रहा है कि वो एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं और बिजली का बकाया बिल जमा करें.
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत किश्तों में बकाया बिजली बिल को जमा किया जा सकता है. पीवीवीएनएल के एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि दस हज़ार से एक लाख रुपए वाले बकाएदारों के चौदह लाख कंज्यूमर्स हैं, जबकि एक लाख रुपए से दस लाख रुपए वाले एक लाख बत्तीस हजार कंज्यूमर्स हैं. इन कंज्यूमर्स ने बिजली का बिल जमा नहीं किया.
1 से 30 जून तक एक मुश्त जमा कर सकते हैं बिलएमडी ने बताया कि एक जून से तीस जून 2022 तक एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर बकाएदार बिजली बिल जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक लाख तक के बकाएदार छह किश्तों में राशि जमा कर सकते हैं, जबकि एक लाख से उपर के बकाएदार बारह किश्तों में बकाया जमा कर सकते हैं. अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि एलएमवी वन और एलएमवी टू के कंज्यूमर्स को ओटीएस का लाभ मिलेगा. इसमें सरचार्ज में भी छूट दी जाएगी.
लोगों तक जानकारी पहुंचा रहा विभागएकमुश्त समाधान योजना घरेलू (एलएमवी-1) वाणिज्यक (एलएमवी-2) एवं निजी नलकूप (एलएमवी-5) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिलों में लगे विलम्बित अधिभार में छूट के लिये एक महत्वपूर्ण योजना है. उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए योजना का प्रचार-प्रसार मुनादी, पम्पलेट एवं ई-रिक्शा द्वारा अनाउंसमेंट स्तर पर किया जा रहा. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सभी 14 जिलों की बकाए की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं.
इन जिलों में है भारी बकायागौरतलब है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चौदह ज़िलो में सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, ज्योतिबाफूलेनगर, संभल, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर ज़िले शामिल हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Hapur News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 23:02 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top