Uttar Pradesh

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बोले- राहुल का मतलब भारत, भारत का मतलब राहुल



हाइलाइट्सकांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ‘राहुल का मतलब भारत और भारत का मतलब राहुल है.खाबरी ने कहा, ‘राहुल देश और संविधान को ‘बचाने’ के व्यापक मिशन पर निकले हैं.’लखनऊ. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ‘राहुल का मतलब भारत और भारत का मतलब राहुल है. राहुल देश और संविधान को ‘बचाने’ के व्यापक मिशन पर निकले हैं.’
समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले खाबरी ने रविवार को बातचीत में यह टिप्पणी की. उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देव कांत बरुआ के प्रसिद्ध नारे ‘इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया (भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत)’ की याद दिलाती है, जिसका इस्तेमाल प्रतिद्वंद्वी दल अक्सर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की आलोचना करने के लिए करते हैं.

यूपी की 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य
खाबरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ‘2024 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य बना रही है.’ उन्होंने कहा, ‘आज राहुल जी देश को बचाने के लिए कमर कस चुके हैं और लाखों लोग उनके साथ चल रहे हैं. मैं कह सकता हूं कि राहुल का मतलब भारत और भारत का मतलब राहुल है.’

खाबरी ने इस सवाल को टाल दिया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ उत्तर प्रदेश जैसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में सिर्फ एक जिले (बुलंदशहर) से क्यों गुजरने वाली है? उन्होंने कहा, ‘भारत एक जिला नहीं है और न ही यह एक राज्य है. यह राज्यों का एक संघ है. राहुल गांधी 13 राज्यों में पदयात्रा कर रहे हैं और उन्होंने एक बड़ा लक्ष्य तय कर रखा है.’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य में अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए पार्टी की ‘योजना और रणनीति’ जल्द धरातल पर दिखाई देगी.

‘राजबरेली और अमेठी में जमानत नहीं बचा पाएगी भाजपा’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजरें कांग्रेस के गढ़ रायबरेली पर टिकी होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, उसके प्रत्याशियों को रायबरेली और अमेठी में अपनी जमानत बचाने में मुश्किल होगी. हम वर्ष 2024 के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य बना रहे हैं.’

हालांकि, जब खाबरी से पूछा गया कि क्या सोनिया और राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, ‘यह तो समय ही बताएगा है. वे वरिष्ठ नेता हैं, वे जहां चाहें, वहां से चुनाव लड़ सकते हैं.’

इस सवाल पर कि सोनिया गांधी के रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में क्या कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वहां से चुनाव लड़ सकती हैं, खाबरी ने कहा, ‘मैं हमेशा कहूंगा कि प्रियंका जी को आगे आना चाहिए (और चुनाव लड़ना चाहिए). अगर प्रियंका जी ऐसा करती हैं तो वह निश्चित रूप से जीतेंगी.’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी संभावित गठबंधन पर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बौखला गई भाजपा’
खाबरी ने भाजपा पर आरोप लगाया, ‘वर्तमान सरकार देश को बेचने और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इन तीनों को बचाने के लिए अगर राहुल गांधी जी ने पैदल मार्च किया है तो लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा बौखला गई है, क्योंकि राहुल गांधी इस देश को एकजुट कर रहे हैं. अगर देश एकजुट हो गया तो भाजपा की ‘रोजी-रोटी’ खत्म हो जाएगी.’

राहुल गांधी को हाल ही में पाकिस्तान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करने का सुझाव देने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी पर पलटवार करते हुए खाबरी ने कहा, ‘भाजपा हमेशा हिंदू-मुस्लिम में विभाजन पैदा करने के लिए ऐसे बयान देती है. जैसे ही भारत को बांटने की भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हुआ, राहुल गांधी ने भारत को एकजुट करने का काम शुरू किया.’

अपने साथ उत्तर प्रदेश के छह अन्य प्रांत अध्यक्षों की नियुक्ति के औचित्य के सवाल पर खाबरी ने कहा, ‘नयी व्यवस्था पार्टी को ताकत देगी, क्योंकि हर कोई अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा और मिलकर काम करेगा. राजनीति एक प्रकार की प्रयोगशाला है. हमारा मुख्य लक्ष्य देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाना है.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का बेहतर प्रदर्शन महज एक ‘संयोग’ था.

खाबरी ने आरोप लगाया, ‘भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का सहारा लेकर उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जीता, जबकि सपा दूसरे स्थान पर रही. एक तरह से, भाजपा को संदेह का लाभ मिला. लोग भाजपा को हटाना चाहते थे, किन फिर (सपा की) गुंडागर्दी को कौन बर्दाश्त करता?’

जालौन लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद रह चुके खाबरी ने मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि उसे ‘भाजपा की बी-टीम’ बताने वाले लोग ‘सही’ थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi, UP CongressFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 15:39 IST



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top