Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश का यह अनोखा मंदिर, यहां लगता है भूतों का दरबार, देश विदेश से आते भक्त, जानें इसकी मान्यता

यूपी का यह है अनोखा मंदिर, यहां लगता है भूतों का दरबार, देश विदेश से आते भक्त

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनमें से कई की मान्यता खूब चर्चित है. ऐसा ही एक मंदिर शारदा नगर में भी स्थित है, जो शारदा नगर बालाजी के नाम से काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर पर आने से बिगड़े हुए सारे काम बन जाते हैं, जो लोग मनोकामना मांगते हैं, वह पूर्ण हो जाती है. यहां लगता है भूतों का दरबार.

मंदिर के पुजारी कृष्ण कन्हैया शास्त्री ने बताया कि जिन व्यक्तियों पर बुरी आत्माओं या भूत-प्रेत का वास होता है, वे यहां मंदिर में प्रवेश करते ही चिखने-चिल्लाने लगते हैं. बुरी आत्मा उसी वक्त व्यक्ति को छोड़कर शरीर से बाहर निकल जाती है. श्रद्धालु कौशल कहते हैं कि भूत प्रेत बांधा से पीड़ित लोगों के लिए ये मंदिर वरदान साबित है. इस मंदिर में देश विदेश से भक्ति आते हैं, पड़ोसी देश नेपाल के भी लोग शारदा नगर बालाजी मंदिर पर आकर दर्शन करते हैं.

शारदा नगर बालाजी मंदिर की विशेष बात यह है कि मेंहदीपुर बाला जी से करीब 40 वर्ष पहले ज्योति लाई गई थी, जो अनवरत प्रकाशमान है. शारदा नगर बालाजी मंदिर की अपनी विशेष महत्ता है. लखीमपुर-निघासन मार्ग से 28 किलोमीटर दूर शारदा सिंचाई कॉलोनी में यह मंदिर स्थित है. दशकों से यहां लोग अपने आराध्य हनुमान जी का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. वैसे तो हर दिन यहां श्रद्धालुओं का आना रहता है, लेकिन ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंगलवार और शनिवार को भक्तों की काफी भीड़ रहती है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

यूजीसी गाइडलाइन पर रोक से युवा बोले– अब सभी वर्गों को मिलेगा न्याय, शिक्षण संस्थानों में नहीं चाहिए बंटवारा

Last Updated:January 31, 2026, 14:47 ISTMeerut News: यूजीसी की नई गाइडलाइन के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करते…

Scroll to Top