Uttar Pradesh

यूपी का अनोखा मंदिर…400 साल से हो रही मुकुट की पूजा, लोगों ने देखा चमत्कार! जुड़ी है गहरी आस्था



धीर राजपूत/फिरोजाबादः यूपी में वैसे तो मंदिरों में अलग-अलग तरह की मूर्तियां व चमत्कार देखने को मिलते हैं. लेकिन फिरोजाबाद में यमुना किनारे एक ऐसा प्राचीन मंदिर है. जिसमें मूर्ति की पूजा नहीं की जाती. इस मंदिर में प्राचीन समय से मुकुट और मुरली की पूजा हो रही है. यह मंदिर एक विशेष संप्रदाय से जुड़ा हुआ है. जहां प्राचीन समय से लोगों को अनेकों चमत्कार देखने को मिल रहे हैं और यहां आने वाले हर भक्त की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.आज भी इस मंदिर में दर्शन के लिए भारत के अलग-अलग जगह से लोग आते हैं.

फिरोजाबाद में यमुना किनारे स्थापित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के पुजारी अमर दास का कहना है कि आज से लगभग 400 साल पहले मध्य प्रदेश के पन्ना से पंच ऋषि भ्रमण के लिए निकले हुए थे. जो इस क्षेत्र में भटक रहे थे, यमुना यहां काफी मोड़ के साथ निकली हुई हैं. इसलिए उन्हें यहां से निकलने का रास्ता नहीं मिला और उन्होंने इसी स्थान पर अपना चिमटा लगाकर स्थान बना लिया और यही तपस्या करने लगे. उसके बाद यहां के लोगों ने ऋषियों के चमत्कारों को देखा और लोग उनसे जुड़ते गए.

मंदिर में होता है चमत्कारआज भी इस मंदिर में अनेकों चमत्कार देखने को मिलते हैं. इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के मुरली और मुकुट की पूजा होती है. बताया जाता है की मुरली और मुकुट का संबंध इनके पन्नामी धाम से है. जो मध्य प्रदेश में स्थित है.इस संप्रदाय के लोग मुरली और मुकुट की पूजा करते हैं.आज भी इस मंदिर पर दर्शन के लिए फिरोजाबाद के अलावा आगरा, मुंबई, ग्वालियर समेत दूर-दूर से लोग आते हैं.

संतान प्राप्ति की पूरी होती है मनोकामनामंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु धीरज शर्मा ने बताया कि उनके पूर्वज 200 साल से इस संप्रदाय से जुड़े हुए हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी उनके परिवार से लोग यहां आ रहे है. वह भी यहां दर्शन के लिए आते हैं, इस मंदिर पर अनेकों चमत्कार होते हैं. यहां संतान की प्राप्ति,संपत्ति की प्राप्ति,गाड़ी की भी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और यहां बहुत दूर-दूर से दर्शन के लिए लोग आते हैं.
.Tags: Firozabad News, Local18, Religion 18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 22:42 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top