Last Updated:May 18, 2025, 05:36 ISTAzamgarh Shahi Bridge: यूपी में आजमगढ़ का शाही पुल 500 साल पुराना है, जिसे शेरशाह सूरी ने 1530 ई. में तमसा नदी पर बनवाया था. पुल ठंडे मसाले से बना है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण अब वीरान हो चुका है.X
शाही पुल आजमगढ़हाइलाइट्सशेरशाह सूरी ने 1530 में तमसा नदी पर पुल बनवाया.पुल का निर्माण महज दो दिनों में हुआ था.500 साल पुराना पुल अब वाहनों के लिए बंद.आजमगढ़: यूपी का आजमगढ़ ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बहुत ही महत्वपूर्ण जिला रहा है. यहां पर आज भी पौराणिक इतिहास से लेकर अंग्रेजी शासन और मुगलों के शासन के समय की कई धरोहर मौजूद हैं. जनपद में कई ऐसी इमारतें आज भी मौजूद हैं, जो मुगल और अंग्रेज जमाने की बनी हुई हैं. अब यह आजमगढ़ के ऐतिहासिक धरोहर में शामिल हो गई हैं.
इसी तरह आजमगढ़ के तमसा नदी पर बना शाही पुल लगभग 500 साल पुराना है. जो आजमगढ़ के इतिहास और इतिहास में होने वाली घटनाओं का जीता जागता सबूत है. इस पुल को शेरशाह सूरी ने जौनपुर की यात्रा करने दौरान महज 2 दिन के अंदर बनावाया था. यह पुल आजमगढ़ के धरोहर के रूप में है.
शेरशाह सूरी ने कराया था निर्माणजिले के हरबंशपुर स्थित तमसा नदी पर बना यह पुल ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. तमसा नदी पर बने इस शाही पुल को शेरशाह सूरी द्वारा 1530 ई. में बनवाया गया था. शेरशाह सूरी जब अपनी सेना के साथ जौनपुर के लिए यात्रा कर रहा था. उस समय आजमगढ़ पहुंचने के बाद उसे अपनी सेना के साथ तमसा नदी को पार करना था.
वहीं, उस समय आजमगढ़ में तमसा नदी पर कोई पुल नहीं था. शेरशाह सूरी ने अपनी सेना के साथ मिलकर दो दिन के अंदर ही इस पुल का निर्माण करा दिया था. इतिहासकारों के अनुसार उस समय पुल को बनाने के लिए ठंडे मसाले का इस्तेमाल किया गया था. पुल को बनाते समय चूना, राख और गोंद आदि जैसे ठंडे सामाग्री का उपयोग किया गया था.
संरक्षित करने की दिशा में प्रशासनसबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरीके के सीमेंट या अन्य सामाग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया था. फिर भी यह पुल बिगत 500 सालों से टिका हुआ है, लेकिन वर्तमान में यह पुल प्रशासन की अपेक्षाओं का शिकार हो चुका है. प्रशासन की ओर से इस पुल को संरक्षित करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. नतीजतन यह पुल अब वीरान हो चुका है. मरम्मत नहीं होने की वजह से यह कमजोर हो चुका है. प्रशासन ने इसके पास ही दूसरा पुल बना दिया है, लेकिन शाही पुल को संरक्षित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
Location :Azamgarh,Uttar Pradeshhomehistoryयूपी का 500 साल पुराना अनोखा पुल, सिर्फ 2 दिनों में हुआ था निर्माण