Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश एसआईआर: ना मायके की रिपोर्ट, ना कोई झंझट, एसआईआर फॉर्म भरने में अगर हो रहा है डाउट, तो जान लें पूरी प्रक्रिया

बहराइच में एसआईआर प्रक्रिया के बाद मतदाता फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं और बीएलओ को कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिनमें मायके की रिपोर्ट, मृतक परिवार के सदस्यों संबंधित दिक्कतें शामिल हैं. इन समस्याओं को समझाने के लिए बीएलओ ने फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया साफ कर दी है.

एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बीएलओ परेशान!

बहराइच के बीएलओ प्रवीण मिश्रा ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर प्रेशर बहुत अधिक है. उन्होंने बताया कि एक-एक घर पर 4 से 5 बार फॉर्म के लिए जाना पड़ रहा है, लेकिन उच्चाधिकारियों की ओर से प्रतिदिन का टारगेट फिक्स किया गया है, जिससे प्रेशर बहुत है. उन्होंने कहा कि 4 दिसम्बर तक उन्हें नहीं लगता है कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. हालांकि उन्होंने मांग की है कि बीएलओ के साथ-साथ अन्य कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि समय से इस काम को पूरा किया जा सके.

बीएलओ महिला जरीन बेगम कहती हैं कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर देश में कई बीएलओ ने आत्महत्याएं की हैं, कई की मौतें हो चुकी हैं. उनका कहना है कि एसआईआर को लेकर प्रेशर बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह प्रक्रिया बहुत आसान है.

फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाएं

बीएलओ प्रवीण मिश्रा ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया में फॉर्म भरने में लोग भ्रमित हैं, जबकि इस फॉर्म को भरना कोई मुश्किल काम नहीं है. उन्होंने बताया कि फॉर्म में कॉलम को भरना होता है, जैसे पहले कॉलम में जन्म तिथि, दूसरे कॉलम में आधार संख्या वैकल्पिक, तीसरे कॉलम में मोबाइल नंबर, चौथे कॉलम में पिता/अभिभावक का नाम, पांचवे कॉलम पिता अभिभावक का ईपीआईसी संख्या (यदि उपलब्ध हो). यह संख्या वोटर आईडी कार्ड के ऊपर लिखी होती है. उन्होंने कहा कि छठे नंबर पर माता का नाम और सातवें नंबर पर माता का ईपीआईसी संख्या लिखना होता है, जो माता के आधार कार्ड पर लिखा होता है या ऑप्शनल है. अगर आपके पास जानकारी नहीं है तो आप इस कॉलम को छोड़ भी सकते हैं. सातवें कॉलम में आपको पति या पत्नी का नाम लिखना होता है. यदि आपकी शादी हुई हो तो वरना आप इस कॉलम को छोड़ सकते हैं. आठवें नंबर पर ईपीआईसी संख्या, अगर पति या पत्नी हो. आगे बढ़ते ही आपको निर्वाचन का नाम दिखाई देगा, जहां पर आप अपना नाम लिख सकते हैं.

फॉर्म कंप्लीट करने की प्रक्रिया

उन्होंने आगे बताया कि उसके बाद ईपीआईसी संख्या में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड की संख्या लिखनी होती है. अगले कॉलम में आपको संबंधी का नाम लिखना होता है और संबंध. फिर आपको जिला लिखना होता है और राज्य का नाम. अगले कॉलम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, फिर उसके अगले कॉलम में भाग संख्या, क्रम संख्या, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या भरना होता है. इस तरह आपका फॉर्म कंप्लीट हो जाता है. फॉर्म में फोटो लगाना अति आवश्यक है. ऊपर फोटो बने वाले कलाम के बगल में आप अपना एक फोटो लगाकर इस फॉर्म को कंप्लीट कर सकते हैं.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 24, 2025

उत्तर प्रदेश एसआईआर: ना मायके की रिपोर्ट, ना कोई झंझट, एसआईआर फॉर्म भरने में अगर हो रहा है डाउट, तो जान लें पूरी प्रक्रिया

बहराइच में एसआईआर प्रक्रिया के बाद मतदाता फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं…

Scroll to Top