Uttar Pradesh

यूपी: दाह संस्कार से लौट रही थी 24 लोगों से भरी गाड़ी, अचानक सामने आया जानवर और… मची चीख-पुकार



गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गाड़ी अचानक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया और देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. गोंडा जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में 24 लोग जख्मी हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. टी पी जायसवाल ने बताया कि 24 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत नाजुक है.अधिकारियों ने बताया कि बलरामपुर जिले के मथुरा बाजार कस्बे से कुछ लोग एक व्यक्ति की मां का दाह संस्कार करने के लिए अयोध्या गए थे. दाह संस्कार करने के बाद घर लौटते समय रात करीब 10 बजे गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर सुभागपुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक सामने आए एक जानवर को बचाने के चक्कर में वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा. इससे वाहन सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया और 24 से अधिक लोग जख्मी हो गए.घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई और गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया. इस बीच प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया गया कि अब तक अस्पताल में केवल तीन लोगों की ही हालत नाजुक है. अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 07:17 IST



Source link

You Missed

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Scroll to Top