लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. इस दौरान एक ऐसी भी बात सामने आई जिसने सभी को खुश किया. विभिन्न आरोपों में जेल में बंद 56 कैदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को पास कर लिया है. इनमें से 33 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी और उसमें से 31 ने इसे पास कर दिया. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले सभी 25 कैदी पास हो गए हैं.
वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के मुकाबले अधिक रहा. शीर्ष 10 में भी छात्रों के मुकाबले अधिक छात्राओं ने जगह बनाई. यहां यूपी बोर्ड के सभागार में 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. सरिता तिवारी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा में कुल उत्तीर्ण 19,09,249 परीक्षार्थियों में 9,80,543 छात्र और 9,28,706 छात्राएं हैं. उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 81.21 जबकि उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 90.15 रहा. इस प्रकार से छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत भी छात्रों की तुलना में 8.94 प्रतिशत अधिक है. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 में कुल 28 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिसमें से 15 स्थानों पर छात्राएं काबिज हैं, जबकि 13 स्थानों पर छात्र रहे.
वहीं दसवीं के रिजल्ट पर नजर डाली जाए तो यहां भी लड़कियों ने बाजी मार ली. 10वीं की परीक्षा में 85.25 फीसदी छात्र, 91.69 फीसदी छात्राएं पास हुईं तो कुल 88.18 स्टूडेंट्स पास हुए. उधररिजल्ट जारी होने के साथ ही स्टूडेंट्स का एक ऐसा समूह है जो 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाया है. 12वीं में पास ना होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत लगभग 15 है. जबकि यूपी बोर्ड 12वीं के ओवर ऑल रिजल्ट की बात करें तो 85.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं.ऐसे में फेल होने वाले या कम नंबर पाने वाले ऐसे स्टूडेंट जिनको लग रहा है उनको और नंबर मिलना चाहिए था तो वो स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. स्क्रूटिनी प्रोसेस कब शुरू होगा और इसके लिए कितना शुल्क जमा करना होगा, इसकी जानकारी यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दे दी जाएगी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 22:52 IST
Source link
Pankaj Chaudhary Net Worth: तेल बेचने वाली कंपनी के मालिक, UP बीजेपी के नए अध्यक्ष पंकज चौधरी कितने अमीर हैं?
Last Updated:December 14, 2025, 14:42 ISTUP BJP President Pankaj Chaudhary Net Worth: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महाराजगंज…

