Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड ने जारी किया हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले होगा एग्जाम



हाइलाइट्समाध्यमिक शिक्षा परिषद 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चलेंगी. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले आयोजित की जाएंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं. प्रयागराज. एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड ने 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चलेंगी. हाईकोर्ट और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित होंगी. हाई स्कूल की परीक्षा 22 फरवरी को हिंदी के प्रश्न पत्र से और इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान के प्रश्न पत्र से शुरू होगी.

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के पहले पूरी हो जाएंगी. निर्वाचन आयोग ने भी सभी परीक्षा बोर्डो से शेड्यूल भी मांगा था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही यूपी बोर्ड ने 9 मार्च तक परीक्षाएं पूरी करने का शेड्यूल जारी किया है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है.

इस बार भी सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर वाले परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. हालांकि, नकल की सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं. यूपी बोर्ड की 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है.

हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने यह जानकारी दी है.
.Tags: Allahabad news, Prayagraj News, UP Board, UP Board Exam, UP Board ExaminationsFIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 18:49 IST



Source link

You Missed

Women's heart attacks often misdiagnosed, Mayo Clinic study reveals
HealthSep 24, 2025

महिलाओं में हृदयाघात अक्सर गलत रूप से निदान किया जाता है, मेयो क्लिनिक की एक अध्ययन में खुलासा

न्यूयॉर्क – हृदयाघात के दौरान, हृदयाघात के कारणों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। हाल ही में एक अध्ययन…

शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर भावुक हुईं गौरी खान, पति के नाम लिखा पोस्ट
Uttar PradeshSep 24, 2025

जौनपुर की मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

जौनपुर का मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़ जौनपुर जनपद का प्राचीन…

Scroll to Top