प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षा में भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के मुकाबले अधिक रहा. शीर्ष 10 में भी छात्रों के मुकाबले अधिक छात्राओं ने जगह बनाई. यहां यूपी बोर्ड के सभागार में 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. सरिता तिवारी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा में कुल उत्तीर्ण 19,09,249 परीक्षार्थियों में 9,80,543 छात्र और 9,28,706 छात्राएं हैं.उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 81.21 जबकि उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 90.15 रहा. इस प्रकार से छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत भी छात्रों की तुलना में 8.94 प्रतिशत अधिक है. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 में कुल 28 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिसमें से 15 स्थानों पर छात्राएं काबिज हैं, जबकि 13 स्थानों पर छात्र रहे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि लड़कियों ने फिर बाज़ी मारी. 10वीं की परीक्षा में 85.25 फीसदी छात्र, 91.69 फीसदी छात्राएं पास हुईं तो कुल 88.18 स्टूडेंट्स पास हुए.
रिजल्ट जारी होने के साथ ही स्टूडेंट्स का एक ऐसा समूह है जो 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाया है. 12वीं में पास ना होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत लगभग 15 है. जबकि यूपी बोर्ड 12वीं के ओवर ऑल रिजल्ट की बात करें तो 85.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं.ऐसे में फेल होने वाले या कम नंबर पाने वाले ऐसे स्टूडेंट जिनको लग रहा है उनको और नंबर मिलना चाहिए था तो वो स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. स्क्रूटिनी प्रोसेस कब शुरू होगा और इसके लिए कितना शुल्क जमा करना होगा, इसकी जानकारी यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दे दी जाएगी
सीएम योगी ने दी बधाई10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजन को हार्दिक बधाई. यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है. मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Board, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 20:57 IST
Source link
CBI registers case against eight, including six PGIMER employees, in patient welfare grant scam
Medicines procured on paper were allegedly sold illegally in the open market. The Private Grant Cell at PGIMER…

