Yogi government to give rs 5 crore subsidy for opening dairy farms in uttar pradesh: योगी सरकार का बड़ा फैसला, डेयरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ तक का अनुदान

admin

authorimg

Last Updated:May 16, 2025, 15:03 ISTUP News: योगी सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2022’ में संशोधन कर डेयरी स्थापना और आधुनिकीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये तक का अनुदान देने की मंजूरी दी है. इससे दुग्ध उत्पादन …और पढ़ेंLucknow News: योगी सरकार डेयरी फार्म खोलने के लिए देगी सब्सिडी हाइलाइट्सयोगी सरकार ने डेयरी नीति में संशोधन को मंजूरी दी.डेयरी स्थापना और आधुनिकीकरण के लिए 5 करोड़ तक का अनुदान मिलेगा.नई नीति से दुग्ध उत्पादन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डेयरी सेक्टर को मजबूत करने और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक अहम कदम उठाया है. सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2022’ में संशोधन को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अब डेयरी की स्थापना और आधुनिकीकरण के लिए अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा. इस फैसले से राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

नई नीति के तहत दुग्धशाला की स्थापना के लिए कुल लागत का 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 5 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, पुराने डेयरी प्लांट के आधुनिकीकरण के लिए भी 35 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है, जिसमें अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सहायता मिलेगी. पशुपोषण इकाई की स्थापना के लिए भी 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, जिससे पशुपालकों को चारे की बेहतर व्यवस्था करने में मदद मिलेगी.

कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस संशोधन को हरी झंडी दी गई. सरकार का लक्ष्य डेयरी सेक्टर में निवेश को आकर्षित करना और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर राज्य की आर्थिक व पोषण सुरक्षा को मजबूत करना है. संशोधित नीति को उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के अनुरूप बनाया गया है, ताकि डेयरी उद्यमियों को अन्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों के समान लाभ मिल सकें.

कृषि विशेषज्ञों ने इस फैसले की सराहना की

कृषि विशेषज्ञों ने इस फैसले की सराहना की है. उनका कहना है कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और छोटे व मझोले पशुपालकों को लाभ होगा. सरकार ने इस योजना के तहत पशुपालकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं, ताकि वे इस अनुदान का लाभ उठा सकें.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी में इस बिजनेस के लिए योगी सरकार दे रही 5 करोड़ की सब्सिडी, आएगी नई क्रांति

Source link