Uttar Pradesh

Yogi Adityanath : रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होते ही जब योगी आदित्‍यनाथ ने कही बस ये बात…



अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हो गया. रामलला की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हो गई. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे थे. प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त किया.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद अपनी भावना सोशल मीडिया पर व्‍यक्‍त कीं. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट में लिखा, श्री राम, जय राम, जय-जय राम!.. इस पोस्ट में उन्‍होंने प्रभु राम के अलौलिक रूप को दिखाते वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति का अनावरण किया. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरुआत मंगल ध्वनि के बीच हुई.

पांच साल पुरानी रामलला की भव्य पांच फीट ऊंची प्रतिमा का आखिरकार दुनिया के सामने अनावरण किया गया. यह समारोह शंखनाद और हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर पर फूलों की वर्षा के बीच पूरा हुआ.

रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं.

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर के लिए देशभर में लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है. देश का ऐसा कोई कोना नहीं रहा है जहां से राम के लिए उपहार ना आए हों.

एक बानगी गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए घंटा कासगंज से आया तो नीचे पड़ने वाली राख रायबरेली के ऊंचाहार से आई है. गिट्टी मध्य प्रदेश के छतरपुर से पहुंची तो ग्रेनाइट तेलांगाना से आया. पत्थर राजस्थान के भरतपुर से पहुंचा तो दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट से. उस दरवाजे पर पर सोने और डायमंड का काम मुंबई के एक व्यापारी का है.

जिन्होंने बनाया वो मैसूर के हैं. गरुण की मूर्ति राजस्थान के कलाकार ने बनाई है. लकड़ी के काम के कारीगर कन्याकुमारी के हैं और कपड़े और भगवान के वस्त्र दिल्ली के एक युवक मनीष त्रिपाठी ने बनाए. आभूषण लखनऊ से बनवाए गए हैं. इनकी नक्काशी राजस्थान में हुई है. देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां से राम मंदिर के लिए समर्पण ना आया हो.
.Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Ram MandirFIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 13:17 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

शिव मंदिर: हजारों साल पुराना शिव मंदिर, जहां सच्चे दिल से मांगी मन्नत कभी खाली नहीं जाती, हर रोज लगता है आस्था का मेला

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक हजार साल पुराना शिव मंदिर आस्था का जीवंत प्रतीक है. यहां…

J&K doctors under probe, agencies on hot chase of terror modules
Top StoriesNov 13, 2025

जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों पर जांच, आतंकवादी मॉड्यूलों की तलाश में एजेंसियां तेजी से कार्रवाई कर रही हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एक ‘व्हाइट कॉलर’ राज्य-स्तरीय आतंकवादी मॉड्यूल के बusting के बाद, जिसमें…

Scroll to Top