हाइलाइट्सअखिलेश यादव शनिवार को रायबरेली में मीडिया से बात कर रहे थेअखिलेश ने कहा कि कैलेंडर जरूर बदला है लेकिन यूपी के हालात नहींअखिलेश यादव ने गंगा नदी में चल रहे क्रूज को लेकर भी सवाल कियेरायबरेली. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लिया है. एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे अखिलेश पूरे रंग में दिखे. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी आवारा पशुओं समेत प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किए गए गंगा रिवर क्रूज़ में बार की सुविधा होने पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे.

अखिलेश सपा विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पांडे की माता के निधन के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी शामिल हुए. मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव ने मौजूदा बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है. किसानों के साथ राहगीर भी आवारा पशुओं से परेशान हैं. मौजूदा सरकार 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन कैलेंडर बदल चुका है 2023 शुरू हो गया है लेकिन किसानों की आय आज तक दोगुनी नहीं हो पाई.

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किए गए गंगा विलास क्रूज पर भी निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि मां गंगा पवित्र नदी है और जानकारी के मुताबिक क्रूज में बार की भी सुविधा उपलब्ध है. यही नहीं अगर इस क्रूज की बात करें तो यह 17 साल पहले से चल रहा है इस बार महज कुछ दूरी बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार है, विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया. एक भी योजना जमीन पर नहीं दिखती.

रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज एनएच पर बने सोमू ढाबा गिराए जाने को भाजपा की तानाशाही बताते हुए उन्होंने धमकी दी. उन्होंने  कहा कि यह रास्ता दिखा रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम भी बिल्डिंग गिराएंगे. पिछले दिनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या द्वारा अखिलेश को बेरोजगार बताने पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने केशव मौर्यैा को बिना बजट का मन्त्री बताया. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पूर्वांचल दौरे पर अखिलेश ने कहा कि वो बताने आ रहे होंगे कि कितनी नौकरी दी, कितना विकास किया है. कितना इन्वेस्टमेंट आया है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अखिलेश यादव सोमू ढाबा के परिजनों से मिलने उनके घर गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akhilesh Yadav Attack on BJP, Rae Bareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 22:58 IST



Source link