Uttar Pradesh

योगी सरकार ने तोड़ी यूपी के इस भू-माफिया की कमर, 350 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी हो रही जब्त



हाइलाइट्सगोरखपुर के मदरहवा का निवासी जवाहर यादव पहले भैंस बेचता था10 से 15 सालों के बीच वो अपने बेटों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी के अवैध कारोबार में उतर गयाहत्‍या के आरोपी और बेटों के सा‍थ मिलकर गैंग चलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही हैगोरखपुर. जिला प्रशासन गोरखपुर के भू-माफिया जवाहर यादव पर शिकंजा कसता जा रहा है. दरअसल जिला प्रशासन द्वारा भू-माफिया जवाहर यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई जारी है. दिलचस्प बात ये है कि भू-माफिया जवाहर यादव की 200 करोड़ की प्रॉपर्टी और जब्त की जाएगी, वहीं अब तक 126.40 करोड़ की अवैध प्रॉपर्टी जब्त की गई है. आपको बता दें कि 4 दिन की कार्रवाई में भू-माफिया जवाहर यादव का आवास, जमीन और लग्जरी कार को जिला प्रशासन ने जब्त किया है, जबकि बाकी की 200 करोड़ की और बेनामी संपत्ति को जब्त किया जाएगा.

खोराबार थाना क्षेत्र स्थित सिक्टौर, जंगल सिकरी, मदरहवा और रानीडीहा में जिला प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस वार्ता के दौरान भू मफिया जवाहर यादव के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा दिया है. एसपी सिटी ने बताया है कि अभी दो दिन और प्रॉपर्टी जब्ती की कार्रवाई चलेगी. ऐसे में भू-माफिया जवाहर यादव की कुल 350 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त किए जाने की बात एसपी सिटी ने कही है.

गौरतलब है कि दवा व्यापारी की हत्या के मामले में भू-माफिया जवाहर यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बेनामी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के मदरहवा का निवासी जवाहर यादव पहले भैंस बेचने का काम करता था लेकिन बीते 10 से 15 सालों के बीच अपने बेटों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी के अवैध कारोबार के जरिए इलाके का बड़ा भू-माफिया बन गया और देखते ही देखते चंद सालों में जवाहर यादव ने करोड़ों की अवैध बेनामी प्रॉपर्टी बना ली.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

बताया जाता है कि खोराबार थाना क्षेत्र के देवरिया बाईपास से लगायत रानीडिहा में राम अवध नगर, और बसंत विहार जैसे आधा दर्जन अवैध कालोनियां जवाहर यादव और उसके बेटे द्वारा बसाई गई हैं. आपको बता दें कि जवाहर यादव के चार बेटे है जिनमें सबसे बड़ा अमरेश यादव, दुर्गेश यादव, शैलेश यादव और सर्वेश यादव है. इनमें दुर्गेश यादव पूर्व में खोराबार ब्लॉक का दो बार ब्लॉक प्रमुख भी रह चुका है.  फिलहाल योगी सरकार में भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर हत्‍या के आरोपी और बेटों के सा‍थ मिलकर गैंग चलाने वाले भू-माफिया जवाहर यादव की करोड़ों की संपत्ति के कुर्की की कार्रवाई जारी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gorakhpur news, Land mafia, UP newsFIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 23:24 IST



Source link

You Missed

29,000 'Aspirational Toilets' to be built across States under Swachh Bharat Mission-Urban 2.0
Top StoriesNov 20, 2025

29,000 ‘आशाओं के शौचालय’ राज्यों में स्वच्छ भारत mission-urban 2.0 के तहत बनाए जाएंगे।

अशिक्षित शौचालयों को छोड़कर, इन शौचालयों में स्मार्ट विशेषताएं, उपयोगकर्ता के अनुकूल डिज़ाइन, सुलभ-शामिल ढांचा, लिंग-निष्पक्ष, बच्चों के…

Scroll to Top