Last Updated:January 28, 2026, 11:27 ISTUP Police Encounter News Today: उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर योगी सरकार ने नकेल कर रखी है. हर रोज प्रदेश में दर्जनों एनकाउंटर कर पुलिस अपराधियों को सजा दे रही है. इसी क्रम में कानपुर और कासगंज में पुलिस की मुठभेड़ अपराधियों से हुई है. इस मुठभेड़ से पुलिस ने साफ इशारा कर दिया है कि वह किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेंगे.पुलिस मुठभेड़. कानपुर: उत्तर प्रदेश में कासगंज और कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बड़ी कार्रवाई की है. इन दोनों मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर अपराधियों को दबोच लिया. बताते चलें कि बाबूपुरवा में चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश करने वाले कल्लू के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कासगंज में भी पुलिस ने एनकाउंटर किया. जहां हजारा नहर पर भगवन्त पुल के पास हुई मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया. उसके कब्जे से लूटे हुए 35 हजार रूपए, एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. पुलिस की यह कार्रवाई साबित करती है कि अपराधियों को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही.
मुठभेड़ में लगी अपराधी के पैर में बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान कल्लू को रोकने का प्रयास किया. कल्लू भागने की कोशिश करने लगा, तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में कल्लू के पैर में गोली लगी. दिसंबर 2025 में गुजैनी की ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार कल्लू पर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. 15 जनवरी को गुजैनी थाने में पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार होने वाले कल्लू की तलाश पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एसीपी के नेतृत्व में तीन टीमों द्वारा की जा रही थी.
अस्पताल में भर्ती अपराधी दूसरी ओर कासगंज के हजारा नहर पर भगवन्त पुल के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा गोली लगने से घायल हुआ. लुटेरे के कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए 35 हजार रूपए, एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की. गोली लगने के बाद घायल लुटेरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाबूपुरवा और कासगंज मुठभेड़ों में पुलिस ने अपराधियों को दबोचकर न उनके कब्जे से लूटे हुए पैसे और हथियार बरामद किए. कानपुर और कासगंज का लुटेरा अब अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उनसे पूछताछ जारी है.
About the AuthorAbhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 28, 2026, 11:27 ISThomeuttar-pradeshकानपुर और कासगंज में पुलिस मुठभेड़, एक्शन में योगी सरकार

