Uttar Pradesh

योगी सरकार की हनक! एक गुहार पर भेज दिए 60 पुलिसवाले और धूमधाम से करवााई दलित बेटी की शादी, जानें मामला



संभल. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है; जिसमें सबको सुरक्षा सबको न्याय के दावे किए जाते हैं. कई बार सवाल उठते हैं कि क्या ये केवल दावे हैं या फिर इसमें कुछ सच्चाई भी है? संभल से एक मामला सामने आया है जिसमें योगी सरकार के दावे की पुष्टि होती दिखी है. मामला संभल का है जहां उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक दलित की बेटी की बारात को सुरक्षा दी और शांतिपूर्वक शादी संपन्न करवाई गई. संगीनों के साये में हुई दलित की बेटी की इस शादी को 60 पुलिसकर्मियों ने सकुशल संपन्न करवाया. इस दौरान थाना प्रभारी ने शादी में 11 हजार रुपए का दान भी दिया.

दलित बेटी की शादी का पूरा मामला जनपद संभल के थाना जुनावई के गांव लोहामई से सामने आया है. यहां दलित समाज के एक शख्स को अपनी बेटी की शादी के लिए पुलिस से गुहार लगानी पड़ी. दरअसल, वाल्मीकि समाज के राजू चौहान ने बीते दिनों एसपी संभल से बेटी की शादी में बारात चढ़त के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग की थी.पुलिस की मौजूदगी में हुई दलित बेटी की शादीआरोप के अनुसार, गांव में दलित समाज के लोगों को सम्मानपूर्वक बैंड बाजे के साथ बारात निकालने नहीं दिया जाता है. इसी के चलते राजू ने एसपी को शिकायती पत्र देकर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी, जिस पर संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने शख्स को भरोसा दिलाया कि उसकी बेटी की शादी न सिर्फ धूमधाम से होगी; बल्कि बारात चढ़त के दौरान पूरे समय पुलिस फोर्स तैनात रहेगी.

दलितों की शादी में नहीं निकली जाती थी बारातदलित की बेटी की शादी में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए 60 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. वहीं, दुल्हन बनी रवीना की मां उर्मिला वाल्मीकि ने बताया कि उनके गांव में दलित समाज के लोगों की शादी में बैंड बाजा नहीं बजने दिया जाता था. एसपी से गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बेटी की शादी की बारात चढ़ाई गई.

पुलिस की मौजूदगी में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्नवाल्मीकि समाज के नेता मोहित कुमार ने बताया कि लोहामई गांव में दलित समाज के लोगों की बारात नहीं चढ़ने दी जाती थी, जिसके लिए संभल पुलिस से गुहार लगाई. इसलिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वैवाहिक कार्यक्रम कराया गया. थाना जुनावई प्रभारी पुष्कर मेहरा ने बताया कि बारात चढ़त का कार्यक्रम सकुशल संपन्न करा दिया गया है. गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल को लगाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Sambhal News, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 11:50 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi on Bihar polls
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar polls

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Scroll to Top