Uttar Pradesh

योगी सरकार की बड़ी पहलः नवरात्र में देश का सबसे बड़ा कन्या पूजन, 11 हजार बालिकाएं होंगी शामिल



हाइलाइट्सशक्ति वंदन कार्यक्रम में 11 हजार कन्याओं का पूजन किया जाएगा.गोंडा के शहीद-ए-आजम भगत सिंह कॉलेज के मैदान में 22 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन.गोंडा. नवरात्र के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देश में अब तक का सबसे बड़ा कन्या पूजन करने जा रही है. इस शक्ति वंदन कार्यक्रम में 11 हजार कन्याओं का पूजन किया जाएगा. शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी को गोंडा जनपद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इतनी बड़ी संख्या में कन्या पूजन का कार्यक्रम अब तक देश भर में नहीं हुआ है, इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा.

शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्र में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 11 हजार कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. ये गोंडा जनपद के शहीद-ए-आजम भगत सिंह कॉलेज के मैदान में 22 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इसमें कार्यक्रम में 11 हजार कन्याओं का पूजन कर उनको सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान प्रदान किया जाएगा. इसमें पिछड़े, आदिवासी और वनटांगिया के अलावा सभी वर्गों की कन्याएं शामिल रहेंगी.

महिलाओं को किया जाएगा सम्मानितगौरतलब है कि, 9 मार्च साल 2019 को भी महाशिवरात्रि के दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी में 1008 कन्याओं का पूजन कर रिकॉर्ड बनाया गया था. इसी तर्ज पर अब गोंडा में भी कन्या पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं. पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की तर्ज पर ही इसे आयोजित किया जा रहा है. इसमें सभी 11 हजार कन्याओं को हाइजीन किट भी दी जाएगी. नेहा शर्मा ने कहा कि 9 अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को मां दुर्गा की 9 रूपों की तरह पूजा जाएगा, उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. पूजन के लिए 11 हजार कन्याओं की संख्या को पूरा करने के लिए स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है.

11 हजार कन्याओं को पूजनगोंडा में यह आयोजन नारी शक्ति वंदन अधिनियम से प्रेरित होकर किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर महिलाओं यानी आधी आबादी को पचास प्रतिशत आरक्षण देकर उनको बराबर का अधिकार देने की योजना बनाई जा रही है. इसी क्रम में शारदीय नवरात्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को सम्मान देने का प्रण किया है. ऐसे में शारदीय नवरात्र में 11 हजार कन्याओं का पूजन किया जाएगा.
.Tags: Dharma Aastha, Gonda news, Navratri Celebration, UP newsFIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 11:28 IST



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top