योगी राज में अपराधियों की शामत! UP पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से एक ही दिन में कांप उठे कासगंज से कानपुर तक के गुंडे

admin

योगी राज में अपराधियों की शामत, पुलिस की कार्रवाई से कांप उठे प्रदेश के गुंडे

Last Updated:July 04, 2025, 00:15 ISTउत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. बलिया, वाराणसी, बागपत, कानपुर और कासगंज में हुई मुठभेड़ों में कई खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. कुछ बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल भी हुए.हाइलाइट्सप्रदेश भर में पुलिस ने अपराधियों पर की कार्रवाईबलिया से लेकर कासगंज तक पुलिस की कार्रवाई से कांपे अपराधीपुलिस की तेज कार्रवाई ने अपराधियों की कमर तोड़ दीअजेंद्र शर्मा/ लखनऊ- सीएम योगी की यूपी पुलिस अब सिर्फ केस नहीं फाइल करती… सीधे मुठभेड़ में जवाब देती है. इन दिनों यूपी पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है. राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति और पुलिस की तेज कार्रवाई ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है. बलिया से लेकर वाराणसी, बागपत, कानपुर और कासगंज तक पुलिस ने एक के बाद एक मुठभेड़ कर न सिर्फ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि कई को गोली लगने के बाद मौके पर ही दबोच लिया. हत्या, दुष्कर्म, चोरी जैसे संगीन मामलों में शामिल अपराधियों पर की गई इन कार्रवाइयों ने पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक सख्त संदेश दिया है कि अब अपराध करोगे, तो बच नहीं पाओगे.

हिस्ट्रीशीटर ‘प्रिंस सिंह’ को मुठभेड़ में लगी गोलीएसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर बलिया पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रसड़ा क्षेत्र में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मानवेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस सिंह को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रिंस सिंह के पैर में गोली लगी. उसके खिलाफ जिले के कई थानों में संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.

छात्रा की हत्या के आरोपी ‘साहब बिंद’ से मुठभेड़
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में छात्रा की हत्या के आरोपी साहब बिंद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. जिसमें पुलिस की कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है.

ई-रिक्शा चोर गिरोह से जंगल में मुठभेड़बागपत के दोघट थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गैंग के साथ जंगल में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक चोर को गोली लगी, जबकि तीन को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चोरी किया गया ई-रिक्शा, एक तमंचा और बाइक बरामद हुई. गिरोह पर इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं.

कूरियर कंपनी मैनेजर को गोली मारने वाला आरोपी मुठभेड़ में घायल
वहीं वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के रेपूरिया घाट पर पुलिस ने उस बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर पकड़ा, जिसने कूरियर कंपनी के मैनेजर विकास को मंगलवार की रात गोली मारी थी. आरोपी के पैर में गोली लगी.पुलिस ने 30 घंटे के भीतर अपराधी को ट्रैक कर धर दबोचा.

शाहिद पिच्चा गैंग से मुठभेड़, दो अपराधी घायलकानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में कुख्यात शाहिद पिच्चा गैंग के दो अपराधियों जीशान कुरैशी और फैजल से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देखते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी.पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों गोली लगने से घायल हो गए और मौके पर ही पकड़े गए.

वहीं कासगंज में कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के अल्लैहपुर गांव के पास पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दरिंदे संजीव को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया. आरोपी ने पहले पुलिस की गाड़ी में सिपाही को धक्का देकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की घेराबंदी में जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी. यह शातिर अपराधी पहले भी साल 2023 में एक 5 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या के जुर्म में जेल गया था और करीब 4 महीने पहले ही बाहर आया था. आशंका है कि वह इस बार भी ये मासूम की हत्या कर सकता था.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयोगी राज में अपराधियों की शामत, पुलिस की कार्रवाई से कांप उठे प्रदेश के गुंडे

Source link