Uttar Pradesh

‘योगी जी आरोपियों को आसाराम की तरह सजा दी जाए’, ब्रह्मकुमारी आश्रम की दो बहनों की सीएम से गुहार



आगरा. ताजनगरी आगरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने जानलेवा कदम उठा लिया. इससे पहले उन्होंने दो नोट भी छोड़े हैं. इसमें से एक नोट में चार लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा कि-‘आरोपियों को आसाराम बापू की तरह आजीवन कारावास की सजा दी जाए.’ मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है.

आगरा के जगनेर में शुक्रवार की देर रात को ब्रह्मकुमारी आश्रम में सगी बहनों एकता और शिखा ने आत्महत्या कर ली. दोनों बहनों ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है. उनके शव छत पर लगे पंखों के हुक से साड़ी के फंदे पर लटके मिले. बहनों ने सुसाइड नोट में आश्रम के चार कर्मचारियों को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार ठहराया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक अभी फरार है.

आठ साल पहले ली थी दीक्षातांतपुर निवासी अशोक कुमार सिंघल की दो बेटियों एकता और शिखा ने आठ साल पहले माउंटआबू में दीक्षा ग्रहण की थी. उनको कसबे में ही ब्रह्मकुमारीज सेंटर बनवाने का जिम्मा सौंपा गया था. बहनों ने सेंटर बनवाने के लिए काफी मेहनत की. मथुरा स्थित अपना प्लॉट भी सात लाख रुपए में बेचकर रकम लगाई. तांतपुर की एकता (38) और शिखा (32) ने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने नीरज, उसके पिता ताराचंद, गुड्डन और ग्वालियर की महिला पर आरोप लगाया. एकता के नाम से मिले तीन पेज के सुसाइड नोट की शुरूआत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए की है.

कड़ी सजा की मांगसुसाइड नोट में लिखा है कि नीरज माउंटआबू में रहता है. वह जगनेर में सेंटर बनने के बाद कभी आया नहीं. एक साल से दोनों टेंशन में जी रही थीं. नीरज धोखा दे रहा था, उसके साथ में आश्रम के ही तीन लोग मिले हुए हैं. चारों मिलकर हमारा उत्पीड़न कर रहे हैं और पैसे ऐंठ रहे हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है. हमसे लाखों रुपए ऐंठे जा चुके हैं. हमारी मौत के बाद सेंटर को गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए दे दिया जाए. आरोपियों को आशाराम बापू की तरह आजीवन कारावास की सजा मिलनी चाहिए. एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. दो सुसाइड नोट भी मिले थे. चार टीम बनाई गई थी, जो कि अलग अलग प्रदेश में दबिश दे रही हैं. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, चौथा आरोपी नीरज अभी फरार है. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
.Tags: Agra news, Suicide, UP newsFIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 17:06 IST



Source link

You Missed

Kejriwal’s backing for Naresh Meena turns Rajasthan's Anta by-poll into a three-cornered contest
Top StoriesOct 28, 2025

केजरीवाल का नरेश मीणा के समर्थन से राजस्थान की अंटा उपचुनाव में तीनों पार्टियों का मुकाबला हो गया

राजस्थान के बारान जिले में Anta विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव ने अब राष्ट्रीय स्तर पर…

Scroll to Top