Sports

YO-YO टेस्ट को लेकर ट्रोल होने पर टूटा पृथ्वी शॉ का दिल! कहा- प्लीज जज मत करो



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एनसीए में हुए यो-यो टेस्ट में पृथ्वी शॉ फेल हो गए हैं, लेकिन वे आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. काफी लंबे समय से पृथ्वी शॉ खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और लगातार टीम इंडिया से बाहर भी चल रहे हैं. अब वह फिटनेस के पैमाने पर भी खरे नहीं उतरे हैं, जिससे उनके दोबारा टीम इंडिया में वापसी के सभी रास्ते अब कुछ दिनों के लिए बंद होते दिखाई दे रहे हैं. यो-यो टेस्ट क्लियर ना होने की वजह से शॉ का सोशल मीडिया पर काफी बुरा-भला सुनने को मिल रहा था. लेकिन अब इस बल्लेबाज ने सफाई दी है.
पृथ्वी शॉ ने दिया जवाब
पृथ्वी शॉ को लगातार यो-यो टेस्ट क्लियर नहीं किए जाने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच शॉ ने भी अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. शॉ ने इसी बीच उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है और कहा है कि उन्हें इस परिस्थिति में लोग जज ना करें. शॉ ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘आप मेरी स्थिति नहीं जानते हैं. तो कृप्या मुझे जज न करें. आप खुद अपना कर्म कर रहे हैं.’ शॉ का फिटनेस टेस्ट में फेल होना सभी के लिए एक बड़ा झटका है.
YO-YO टेस्ट में फेल हुए शॉ
घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एनसीए में हुए यो-यो टेस्ट में पृथ्वी शॉ फेल हो गए हैं, लेकिन वे आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. काफी लंबे समय से पृथ्वी शॉ खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और लगातार टीम इंडिया से बाहर भी चल रहे हैं. अब वह फिटनेस के पैमाने पर भी खरे नहीं उतरे हैं, जिससे उनके दोबारा टीम इंडिया में वापसी के सभी रास्ते अब कुछ दिनों के लिए बंद होते दिखाई दे रहे हैं. उन्हें बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला है. इस कारण वे यो-यो टेस्ट में फेल होने के बावजूद आईपीएल में खेल सकते हैं.  
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए जुलाई में श्रीलंका दौरे के दौरान खेले थे और तब से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी शॉ का यो-यो टेस्ट स्कोर 15 रहा, जो कि पास होने वाले स्कोर से कम है. एक खिलाड़ी को इस टेस्ट को पास करने के लिए कम से कम 16.5 का स्कोर करना जरूरी होता है. बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, ‘ये सिर्फ फिटनेस अपडेट हैं. निश्चित तौर पर यह पृथ्वी शॉ को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने से नहीं रोकता. यह सिर्फ फिटनेस पैरामीटर है और इससे सब खत्म नहीं हो गया है. उन्होंने लगातार तीन रणजी मैच खेले हैं. एक बार जब आप लगातार तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलते हैं, तो थकान आपके यो-यो स्कोर को भी प्रभावित कर सकती है.’
IPL में खेलने पर रोक नहीं
पृथ्वी शॉ की गिनती विस्फोटक ओपनर्स में होती हैं और आईपीएल में भी वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. पृथ्वी शॉ को इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले 7.5 करोड़ में रिटेन किया था. सीजन 15 में वह डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के ढेरों रन कूटे हैं. उन्होंने 53 IPL मैचों में 1305 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें 35.20 की से उनके नाम 528 रन हैं. शॉ के नाम एक शतक और 2 अर्धशतक भी हैं.
 
 
 
 
 
 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2025: समीक्षा अधिकारी का प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, 338 पदों के लिए इतने अभ्यर्थी सफल

यूपीपीएससी की बड़ी खबर: समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित यूपी लोक…

Numaligarh Refinery Limited banks on two local bamboo species to manufacture ethanol
Top StoriesSep 16, 2025

नुमालीगड़ रिफ़ाइनरी लिमिटेड ने दो स्थानीय बांस प्रजातियों पर निर्भर किया है जिससे इथेनॉल का उत्पादन किया जा सके

गुवाहाटी: असम में स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने देश के पहले बांस आधारित बायोइथेनॉल प्लांट को संचालित…

Scroll to Top