Last Updated:July 19, 2025, 09:12 ISTUP Road Accident News: आज सुबह कुछ परिवारों के लिए बेहद ही दर्दनाक रही. दरअसल, मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार को दो भीषण सड़क हादसे हुए. इसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए है….और पढ़ेंमथुरा में दो बड़े सड़क हादसे.Mathura Road Accident News: मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार को हुए दो भीषण सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसों के तुरंत बाद पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक जांच में हादसों का कारण दोनों वाहनों के ड्राइवरों को नींद आना पाया गया है. लगातार हो रहे हादसों से यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Location :Mathura,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयमुना एक्सप्रेस-वे पर दो बड़े हादसे, वाहनों के उड़े परखच्चे, 6 लोगों की मौत