ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ऐसा शहर है जहां नवाबों की धरोहर और संस्कृति का अद्भुत मिश्रण है. यहां कई बाजार हैं जो अपनी खासियत और महत्वपूर्णता के लिए प्रसिद्ध है. यहां के बाजारों में कुछ चीजें बेहद किफायती दामों में मिलते है, जो अन्य बाजारों की तुलना में काफी सस्ती होती है.

जब बात खरीदारी करने की आती है, तो महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा आकर्षित होती है. यही वजह है कि आजकल बाजार में महिलाओं से जुड़े बिकने वाले सामानों की प्रसिद्धता बढ़ती जा रही है. लखनऊ में एक ऐसा बाजार है जहां लेडीज पर्स होल सेल के दामों में बिकते है. यहां पर नए कलेक्शन की भरमार होती है और महिलाएं यहां से नवीनतम फैशन और शैली की खरीदारी करने के लिए आती है.

नए डिजाइन के पर्सयहियागंज बाजार लखनऊ के सबसे पुराने बाजारों में से एक है, जहां पर सभी सामान होलसेल के दर पर मिलता है. इस बाजार के एक दुकानदार मसूद ने बताया कि यह बाजार अंग्रेजों के जमाने का है और यह गली में स्थित है. मसूद का कहना है कि यहां नवीनतम फैशन ट्रेंड्स के साथ-साथ विभिन्न रंग, डिजाइन और साइज़ के लेडीज़ पर्स उपलब्ध होते है.

मात्र 30 रुपए में स्टाइलिश पर्सइस बाजार में लेडीज पर्स और स्कूल बैग के कई दुकानें हैं, जहां पर लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह के पर्स मिलते है. इसके साथ ही, यहां से व्यापारी थोक में सामान खरीदकर उन्हें शहर के अन्य हिस्सों में बेचते है. इस बाजार में 30 रुपए से स्टाइलिश पर्स मिलने लगते हैं, इसके साथ रेट, डिजाइन और क्वालिटी के अनुसार बढ़ते रहते है.

दूर-दराज से खरीदने आते हैव्यापारीयहां पर खरीदारी करने वाले एक व्यापारी ने बताया कि वह इस बाजार से लेडीज पर्स और स्कूल बैग खरीदकर अन्य शहरों में बेचते है. यहां पर होल सेल के दर में नए ट्रेंड के पर्स मिलते है. इस बाजार में खरीदारी करने का एक अद्वितीय अनुभव होता है और यहां की विशेषता इसे अन्य बाजारों से अलग बनाती है. आप भी इस बाजार से खरीदारी करना चाहते है तो आना होगा यहियागंज. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 17:32 IST



Source link