Uttar Pradesh

यहां प्रसाद के रूप में दिया जाता है लिट्टी-चोखा, प्रभु श्रीराम से जुड़ी है कहानी



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/ बस्ती: वैसे तो देश ही नहीं विदेशों में भी प्रभु श्रीराम को लेकर कई प्राचीन मान्याएं और धार्मिक स्थल हैं. जो त्रेता युग के इतिहास का परिचय देती हैं. लेकिन आत हम बात करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला की जहां से प्रभु श्रीराम को लेकर काफी रोचक मान्यता जुड़ी हुई है.

दरअसल राम नगरी अयोध्या का पड़ोसी जिला होने के कारण बस्ती जनपद में भी भगवान राम से जुड़े बहुत से स्थल पाई जाती है. इसी में से एक है बस्ती जनपद के कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र स्थित कुवाना और मनवर नदी के संगम स्थल. जहां भगवान राम सहित सहित पूरी बारात जनकपुर से वापस आते समय रुकी थीं और सभी ने यहां भोजन और विश्राम किया था.

प्रभु राम ने किया था यहां विश्रामन्यूज 18 लोकल से बात करते हुए मंदिर के पुजारी दयानंद गोस्वामी ने बताया कि जब भगवान राम माता सीता को शादी कर जनकपुर से अयोध्या वापस लौट रहे थे, तो चैत्र शुक्ल चतुर्दशी के दिन वो इसी पवित्र स्थान पर रुके थे. जिसके बाद भगवान राम ने लिट्टी-चोखा बनवाकर यहां पर खाया था. इतना ही नहीं यहां हर साल चैत्र शुक्ल चतुर्दशी और राम नवमी के दिन यहां एक विशाल मेला भी लगता है, जिसमे दूर-दूर से साधु संत और भक्त आकर स्नान ध्यान के उपरांत शाम के समय में यहां लिट्टी चोखा का भोग भी लगाते हैं और खाते हैं.

पवित्र नदी मनोरमा और कुवानो का संगममंदिर के पुजारी ने आगे बताया की यह एक ऐसा पवित्र स्थल है जो पूरी दुनियां में यही पर पाया जाता है. यहां पवित्र नदी मनोरमा और कुवानो का संगम स्थल है. जहां भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र मुनि उद्दालक भी रहा करते थे.
.Tags: Basti news, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 15:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top